सबसे अधिक तेजी बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0बढ़त के साथ बंद हुए
एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 380.53 लाख करोड़ रुपए हो गया
राज एक्सप्रेस । वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने लंबी उड़ान भरते हुए हरे निशान में बंद हुआ। आज के दिन सेंसेक्स ने 655 अंकों की बढ़त बनाते हुए 73,635.48 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 203.25 अंक की बढ़त के साथ 22,326.90 पर हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। तेजी के बीच निवेशकों ने आज दिन भर में 3.27 लाख करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे। आज के दिन सबसे अधिक तेजी बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी : 0.62% और 0.33% बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 386.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बुधवार 27 मार्च को 383.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई के मार्केट कैप में आज के दिन 3.27 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। यानी आज के दिन निवेशक 3.27 लाख करोड़ रुपये की कमाई में सफल रहे।
30 शेयरों वाले बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक 3.91% की तेजी देखने को मिली। इसके बाद बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली और ये 2.20% से लेकर 2.98 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 0.69 फीसदी गिरावट देखने को मिली।
यह आज का टॉप लूजर शेयर रहा। एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए। बीएसई पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर आज के दिन कुल 3,938 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,808 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, 2,015 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि, 115 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। 137 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। वहीं, 161 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी आज की तेजी का गवाह रहा है। निफ्टी आज 22,163.60 अंक पर खुला और एक समय 22,444.50 के हाई पर जा पहुंचा। बाद में 309.65 अंक की बढ़त के साथ 22,433.30 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 2,609 शेयरों में कारोबार देखने को मिला, जिनमें 1,659 तेजी में बंद हुए। जबकि, 850 शेयर गिरावट में बंद हुए। 100 शेयरों में आज के दिन गिरावट देखने को मिली। आज 122 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 91 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। 52 शेयरों ने 52वीक के हाई को छू लिया, जबकि 78 शेयरों ने 52वीक का लो छू लिया। आज एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 380.53 लाख करोड़ रुपए हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।