2000 का नोट Raj Express
व्यापार

2,000 रुपये का नोट बदलने का आज अंतिम दिन, कल से प्रचलन के बाहर हो जाएंगे, जल्द बदलिए या खाते में जमा कीजिए

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • कल से 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। आरबीआई ने कानूनी टेंडर कंडीशन को वापस नहीं लिया है।

  • अब तक 2,000 रुपये के 93 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। इसका मतलब है कि अधिकांश नोट सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं

  • माना जा रहा 30 सितंबर के बाद 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल लेनदेन में नहीं होगा लेकिनइसे बैंकों में जमा कराया जा सकेगा

राज एक्सप्रेस। 2,000 रुपये का नोट बदलने की आज आखिरी आखिरी दिन है। अगर आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट हैं, तो आपको तुरंत उस नोट को बैंक में जाकर खाते में जमा कीजिए या दूसरे नोटों से बदल लीजिए। कल से 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हालांकि आरबीआई ने कानूनी टेंडर कंडीशन को वापस नहीं लिया है। इसी के साथ बैंक ने नोट एक्सचेंज और जमा करने की डेट को भी आगे नहीं बढ़ाया है। आरबीआई द्वारा जारी अपडेट के अनुसार सर्कुलर में अभी तक 2,000 रुपये के नोट 93 फीसदी वापस आ गए हैं। इसका मतलब है कि अधिकांश नोट सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं।

अब तक वापस नहीं आए शत-प्रतिशत नोट

2000 रुपए के 100 फीसदी नोट अब तक वापस नहीं आए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगर किसी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट पाए गए तो क्या होगा ? माना जा रहा है कि आरबीआई यह फैसला ले सकता हैं 30 सितंबर के बाद 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल लेनदेन में नहीं किया जा सकेगा परंतु इसे बैंक में जाकर जमा कराया जा सकेगा। आरबीआई ने एक साथ 20,000 रुपये मूल्य सीमा के साथ 2,000 रुपये के नोट बदलने की परमिशन दी थी। वैसे दो हजार का नोट बदलना है तो तुरंत नजदीकी बैंक शाखा में जाइए और दो हजार के नोट बदल दीजिए या अपने खाते में जमा करा दीजिए।

30 सितंबर के बाद भी नोट लीगल टेंडर रहेगा

आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर बना रहेगा। आरबीआई को उम्मीद है कि लोगों के लिए बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है। बाजार में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे। आरबीआई का कहना है कि 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक तय की गई है। बैंकों में नोट बदलने की सुविधा 23 मई से उपलब्ध है. जो आज खत्म हो रही है। आरबीआई के अनुसार सभी बैंक 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा करने या बदलने की सुविधा प्रदान करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT