Titan suffered losses for first time in past 16 years Syed Dabeer -RE
व्यापार

16 साल के इतिहास में पहली बार इस कंपनी को उठाना पड़ा नुकसान

महंगी घड़ी बनाने वाली कंपनियों में शुमार और निवेशकों की शक्ति कंपनी टाइटन (Titan) को 16 साल के इतिहास में पहली बार उठाना पड़ा नुकसान।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। घड़ी बनाने वाली जानी मानी कंपनियों में शुमार टाइटन कंपनी हमेशा से ही निवेशकों की चाहती कंपनी रही है। बीते कई सालों में इस कंपनी के शेयरों से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है परंतु इस साल इस कंपनी ने पिछले 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया यानी कि कंपनी को 16 साल के इतिहास में पहली बार नुकसान उठाना पड़ा है।

घाटे की वजह :

गौरतलब है कि, पूरी दुनिया इस समय कोरोना की चपेट में आ चुकी है और कोरोना के चलते ही लगभग सभी सेक्टरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। टाइटन कंपनी को होने वाले घाटे की वजह भी कोरोनावायरस के चलते आई आर्थिक मंदी ही है। बताते चलें कंपनी ने अपने लॉकडाउन के दौरान के आंकड़े जारी किए हैं जिनके अनुसार कंपनी को काफी घाटा हुआ है।

कंपनी की बिक्री :

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें और शोरूम्स बंद होने के कारण मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के दौरान कंपनी की बिक्री पूर्ण रूप से ठप थी। हालांकि जून और जुलाई महा में कंपनी की थोड़ी सी बिक्री शुरू हुई परंतु यह बिक्री संतुष्टि जनक नहीं थी। बताते चलें वर्तमान में भी कंपनी के हंड्रेड परसेंट स्टोर्स नहीं खुले हैं। जून तक कंपनी के 83% स्टोर ही खुले थे और अभी कंपनी के 93% स्टोर खुल चुके हैं बचे हुए स्टोर्स ना खुलने की वजह याद तो वह कंटेनमेंट जोन है या फिर कोई अन्य वजह।

टाइटन कंपनी का घाटा :

कंपनी के द्वारा जारी किए गए नतीजों के अनुसार 30 जून को खत्म होने वाली तिमाही में कंपनी को 270 करोड़ रुपए का घाटा हुआ जबकि पिछले साल इसी इसी अवधि में कंपनी को 371 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।

कंपनी की आय :

30 जून को समाप्त होने वाली तिमाही में आंकड़ों के अनुसार कंपनी की आय में 62% की गिरावट दर्ज की गिरावट के साथ 1901 करोड़ रुपए रह गई जबकि यही आय पिछले साल की समान अवधि में 4996 करोड़ रुपए थी। बताते चलें टाइटन कंपनी ने आय में आई कमी के चलते विज्ञापन पर होने वाला खर्च 16 करोड रुपए किया। जबकि पिछले साल विज्ञापन में किया हुआ खर्च 134 करोड़ रुपए था।

निवेशकों की चहेती कंपनी :

बताते चलें, टाइटन कंपनी हमेशा से शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशिकों की पसंदीदा कंपनी रही है क्योंकि इस कंपनी ने पिछले 16 सालों में कई निवेशकों को करोड़ों का फायदा करवाया है इन्हीं निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी शामिल है। सिर्फ टाइटन कंपनी की बदौलत झुनझुनवाला परिवार की इनकम में मात्र एक झटके में 590 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था। बीते 5 सालों के दौरान इस कंपनी के शेयर की कीमत तीन गुनी बड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT