राज एक्सप्रेस। लद्दाख में चीन द्वारा की गई कार्यवाही के बाद चीन का यह रवैया न केवल भारत को बुरा लगा था। बल्कि अमेरिका द्वारा भी इस कार्यवाही की घोर निंदा की गई। चीन के खिलाफ कदम उठाते हुए भारत ने हाल ही में चीन 3 बार डिजिटल स्ट्राइक कर TikTok सहित सैकड़ों चाइनीज ऐप बैन कर दी थी। वहीं, अब यही कदम उठाते हुए अमेरिका ने भी चाइनीज ऐप के इस्तेमाल को अमेरिका में बैन करते हुए चीन को बहुत बड़ा झटका दिया है।
अमेरिका ने लगाया बैन :
दरअसल, भारत के बाद अब अमेरिका ने भी चाइना की बहुचर्चित शार्ट मेकिंग और शेयरिंग वीडियो ऐप TikTok और मैसेंजिंग ऐप WeChat जैसी चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बारे में अमेरिका द्वारा आधिकारिक घोषणा रविवार यानि 20 सितंबर को की जाएगी। अमेरिका की एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, "अधिकारियों ने बताया कि, पूरे अमेरिका में रविवार से TikTok और WeChat के ऑपरेशंस पर पूरी तरह बैन लगा दिया जाएगा।”
अमेरिकी यूजर्स नहीं कर सकेंगे डाउनलोड :
बताते चलें, भारत में जिस दिन TikTok पर बैन लगा था। उसी दिन से भारत में कोई भी यूजर इन ऐप्स का इतेमाल नहीं कर पा रहा था ठीक उसी प्रकार अमेरिका में भी रविवार को इस बैन से जुड़ी आधिकारिक घोषणा होते ही, अमेरिकी यूजर्स इन दोनों ही ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बता दें, अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने आज एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अमेरिका ने योजना तैयार की है, जिसके तहत अमेरिका में 20 सितंबर के बाद से अमेरिकी यूजर्स इन चाइनीज ऐप्स का न तो इस्तेमाल कर सकेंगे और न ही डाउनलोड कर सकेंगे।
TikTok के संचालन के लिए Oracle को चुना :
बताते चलें, जब जब भारत द्वारा चाइनीज एप्स बैन करने का फैसला लिया गया है, तब तब अमेरिकी प्रशासन और सांसदों दोनों ने ही भारत के इस फैसले का स्वागत किया था। बता दें, शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok की पेरेंट चाइनीज कंपनी Bytdance अपने प्लेटफॉर्म को बेचने के लिए पार्टनर की तलाश अमेरिका में कर रही थी। हालांकि, Microsoft-Walmart अमेरिकी कंपनियां इसके लिए सामने आई थी, लेकिन कंपनी ने TikTok के संचालन के लिए Oracle को चुना है। हालांकि, इस मामले किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। यानि यह डील हुई या नहीं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।