राज एक्सप्रेस। कई बार ऐसा होता है कि, हमको अचानक ही कहीं जाना पड़ जाता है, जिसके लिए हमने कोई तैयारी नहीं की होती है, इवन कई बार तो हमारे पास ट्रेन से यात्रा करने के लिए तत्काल में बुकिंग करने का समय भी नहीं रहता है। ऐसे में हम काफी उलझन में आ जाते हैं और कई बार नार्मल टिकिट लेकर सोच लेते है कि, TT से कोई खासी सील ले लेंगे या देख लेंगे जैसा भी होगा, लेकिन आपकी इस सोच का कारण आप अनजाने में नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं। तो अब रेलवे ने अपने ऐसे ही अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नई सेवा की जानकारी साझा की है। जिसकी मदद से आप ट्रेन पकड़ने के बाद भी टिकिट की बुकिंग कर सकते हैं।
रेलवे की नई सेवा :
रेलवे हमेशा से ही अपने यात्रियों की यात्रा को सरल और सुगम बनने के लिए एक से एक सेवाओं की पेशकश करता आया है। इसी कड़ी में अब रेलवे की एक और नई सेवा देने जा रही है, जो खास ऐसे लोगों के लिए हैं जो कई बार रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ के चलते या तो टिकट नहीं ले पातें हैं या ट्रेन छूटने के डर से लोग बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ जाते हैं। हालांकि, अब इन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह अब बिना किसी पेनल्टी या अलग से किए भुगतान के भी ट्रेन में चढ़ने के बाद भी टिकिट की बुकिंग कर सकते हैं। यह तरीका है रेलवे की 'Unreserved Train Ticket' (UTS) बुकिंग सेवा। आप इसकी मदद से आसानी से ट्रेन की टिकिट बुक कर सकते हैं।
क्या है UTS ?
जानकारी के लिए बता दें, रेलवे की तरफ से 'Unreserved Train Ticket' (UTS) सेवा एक ऐप के रूप में पेश की गई है। जो ऑनलाइन अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करती है। UTS एप्लिकेशन के माध्यम से आप ट्रेन में चढ़ने के बाद भी ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकते हैं। बता दें आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। यह एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज वर्जन वाले स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। इसके लिए आपको कुछ असान सी स्टेप्स फॉलो करना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो कर करें टिकिट बुक :
विजिट UTS ऐप
Normal Booking विकल्प चुनें
प्रस्थान स्टेशन का नाम/कोड और जाने वाले स्टेशन का नाम/कोड लिखें
टिकट के प्रकार बताएं
पेपर और पेपरलेस में से टिकट का प्रकार चुनें
वॉलेट या अन्य ऑनलाइन भुगतान विकल्प में से किसी से भी भुगतान करें
आपको टिकट बुकिंग के बारे में एक मैसेज मिल जाएगा
यूटीएस डैशबोर्ड में, 'टिकट दिखाने' का विकल्प होगा उसकी मदद से आप टिकट दिखा सकते हैं
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।