Gold and Silver Raj Express
व्यापार

सराफा बाजार में इस बार सोने की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकती है चांदी

सोने की तुलना में चांदी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि साल के अंत तक चांदी लगभग 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकती है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बाजार विशेषज्ञों के अनुसार इस बार चांदी से होगी निवेशकों की चांदी

  • इस तिमाही त्योहारी मांग और औद्योगिक क्षेत्र से अच्छी मांग आ रही है

  • साथ ही बेस मेटल की मांग घरेलू स्तर पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही

राज एक्सप्रेस। सराफा बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की तुलना में चांदी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि साल के अंत तक चांदी लगभग 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकती है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में त्योहारी मांग, अंतर्राष्ट्रीय बाजार और औद्योगिक क्षेत्र से अच्छी मांग देखने में आ रही है। इसलिए बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी इस बार उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी। माना जा रहा है कि साल के अंत तक चांदी 78,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पहुंच सकती है।

आज की ट्रेडिंग में सिल्वर फ्यूचर्स 106 रुपये गिरकर 71,680 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। सोने की कीमत आज 25 अक्टूबर को 10 डॉलर के सीमित ट्रेडिंग रेंज में उलझ गईं। निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी आर्थिक आंकड़े आने से पहले बड़ा दांव लगाने के प्रति उदासीन नजर आए। स्पॉट गोल्ड 1,970.13 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जिसमें पिछले दो सत्रों में गिरावट देखने में आई।

विशेषज्ञों का मानना है कि एल्युमीनियम और कॉपर भी अच्छा विकल्प हैं। एल्युमीनियम पर 196 रुपये पर स्टॉप लॉस लेते हुए 200 रुपये पर बाजार में एंट्री की जा सकती है और टारगेट एमसीएरक्स पर पर 210 रुपये पर सेट किया जा सकता है। कॉपर पिछले हफ्ते के निचले स्तर 695 रुपये से ऊपर आ रहा है। इसे 700 रुपये पर खरीदा जा सकता है। उम्मीद है कि यह 720 रुपये के स्तर तक आसानी से पहुंच जाएगा। बेस मेटल की मांग घरेलू स्तर पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इस लिए इसमें निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT