राज एक्सप्रेस। जुलाई में बैंकों में पूरे 15 दिन कामकाज नहीं होगा। 5 रविवार और 2 शनिवार यानी 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इस तरह इस महीनें में पूरे 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। गंगटोक में 21 से 23 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 21 जुलाई को त्शे-जी के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 22 को चौथा शनिवार और 23 जुलाई को रविवार है।
आज से एचडी बैंक और एचएफसी लिमिटेड का मर्जर प्रभावी हो गया है। देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी एचडीएफसी लिमिटेड का मर्जर आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। मतलब, एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी।
02 जुलाई को रविवार है, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
05 जुलाई को गुरू गोविंद सिंह जयंती है। जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
06 जुलाई को एमएचआईपी दिवस की वजह से मिजोरम में बैंक बंद।
08 जुलाई को दूसरा शनिवार है। सभी जगह बैंक बंद रहेगे।
09 जुलाई रविवार को सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
11 जुलाई को केर पूजा की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई को भानु जयंती के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई को सिंग डे की वजह से मेघालय में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
21 जुलाई को त्शे जी की वजह से गंगटोक में छुट्टी रहेगी।
22 को चौथा शनिवार होने की वजह से सभी जगह छुट्टी
23 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी जगह छुट्टी रहेगी।
28 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी जगह छुट्टी रहेगी।
29 जुलाई को मुहर्रम होने की वह से सभी जगह छुट्टी रहेगी।
30 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी जगह छुट्टी रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।