आईपीओ के लिहाज से 2023 बेहद शानदार साल साबित हुआ।
कुल 57 कंपनियों के आईपीओ आए। इनसे कंपनियों ने 49,434 करोड़ जुटाए।
2022 में आईपीओ के जरिए जुटाई कुल राशि की तुलना में यह 17 फीसदी कम।
राज एक्सप्रेस। आईपीओ के लिहाज से 2023 बेहद शानदार साल साबित हुआ। बीते साल कुल 57 कंपनियों के आईपीओ आए और इनके जरिए कंपनियों ने 49,434 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस दौरान कई आईपीओ निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुए और निवेशकों को बहुत कम समय में 100 से 200 फीसदी रिटर्न मिला। आप बीते साल आईपीओ में निवेश के माध्यम से कमाई करने से चूक गए तो तो कोई परेशानी की बात नहीं है। इस साल 2024 में भी प्राइमरी मार्केट में जमकर कारोबारी गतिविधियां देखने को मिलने वाली हैं।
आंकड़ों के अनुसार इस साल कंपनियां पब्लिक आफरिंग के माध्यम से 70 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। इनमें से कुछ को सेबी से मंजूरी मिल भी चुकी है जबकि कुछ को अप्रूवल की प्रतीक्षा है। बीते साल 2023 में 57 कंपनियां आईपीओ लेकर आईं और पब्लिक आफरिंग के माध्यम से कंपनियां प्राथमिक बाजार से करीब 49434 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहीं। हालांकि यह राशि, सन 2022 में आईपीओ के जरिए जुटाई गई कुल धनराशि की तुलना में 17 फीसदी कम रही है।
आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में 40 कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिए 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे। पिछले साल कई आईपीओ ऐसे रहे, जिनमें कुछ ही दिनों में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ पाइपलाइन 2024 में भी मजबूत रहने वाली है। आंकड़ों के अनुसार 27 कंपनियां 28,500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में हैं। जिन्हें वर्तमान में सेबी की ओर से वैलिड अप्रूवल मिल चुका है। इनके अलावा, अन्य 36 कंपनियां संयुक्त रूप से 40,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं और वे बाजार नियामक से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं।
जिन कंपनियों के आईपीओ 2024 में आ सकते हैं, उनमें फर्स्टक्राई, यूनिकॉमर्स, ओयो, आकाश, फोनपे, स्विगी, पेयू इंडिया और मोबीक्विक शामिल हैं। माना जा रहा है कि साल 2024 की पहली तिमाही में कई कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं। इन दिनों आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है। यह आंकड़ा उत्साह बढ़ाने वाला है कि पिछले साल जिन 57 कंपनियों के आईपीओ आए थे, उनमें से 41 को 10 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।
इनमें भी 16 को 50 गुना से 173 गुना के करीब सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटर्न देने के मामले में 2023 बेहतर साल रहा है। 57 में से 12 आईपीओ में इश्यू प्राइस की तुलना में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है। कई में 40 से 100 फीसदी रिटर्न मिला। कुलमिलाकर करीब 80 फीसदी आईपीओ ने निवेशकों को सामान्य से लेकर हाई रिटर्न दिया है। 90 फीसदी से ज्यादा आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से बढ़कर ट्रेड कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।