कैलीफोर्निया में आज रात 10.30 बजे से आयोजित होगा Apple Event Wonderlust 2023
मेगा इवेंट में iPhone 15 Series और Watch Series 9 के अलावा कुछ अन्य उत्पाद भी लांच किए जाएंगे
राज एक्सप्रेस। भारतीय समयानुसार आज रात 10.30 बजे से एप्पल का मेगा इवेंट Apple Event Wonderlust 2023 की रंगारंग शुरुआत होगी। कैलिफोर्निया स्थित एपल पार्क में आयोजित होने वाला यह मेगा इवेंट आज रात साढ़े दस बजे से लाइव होगा। एप्पल अपने इस इवेंट में यूजर्स के लिए नई एप्पल आईफोन 15 सीरीज पेश कर सकता है। एप्पल के इन प्रोडक्ट में आज आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स को लांच किया जा सकता है। कंपनी सूत्रों के अनुसार एप्पल आज अपने मेगा इवेंट में नई आईफोन सीरीज के अलावा, कई दूसरे उत्पादों को भी पेश कर सकता है। आईफोन 15 सीरीज के अलावा इवेंट में एप्पल वाच अल्ट्रा 2 को लेकर कुछ नए ऐलान हो सकते हैं। नई आईफोन सीरीज के साथ एप्पल वाच सीरीज 9 और सेकेंड जनरेशन वाच अल्ट्रा मॉडल्स को भी लांच किया जा सकता है।
एप्पल वाच अल्ट्रा 2 में प्रोसेसर को लेकर एक नया बदलाव हो सकता है। एप्पल वाच अल्ट्रा 2 को कंपनी एस9 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। इस बार एप्पल वाच अल्ट्रा 2 के प्रदर्शन में सुधार देखा जा सकता है। इसके अलावा, आईओएस 17, सेकेंड जनरेशन एयर पॉड प्रो और ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) को भी पेश किया जा सकता है।
सूत्रोंके अनुसार आईफोन 15 सीरीज के नए आईफोन मॉडल्स को दमदार फीचर्स के साथ ला रहा है। नए आईफोन मॉडल में आईओएस 17 के फीचर्स एपल चेक-इन फीचर, पर्सनलाइज्ड कॉन्टेक्ट पोस्टर और एपल नेम ड्रॉप पेश किए जा सकते हैं। खबर है कि आईफोन 15 मॉडल्स की कीमत कुछ ऊंची रह सकती है। पिछली बार भी एप्पल ने नए आईफोन मॉडल्स को ऊंची कीमत के साथ ही पेश किया था। कहा जा रहा है इस बार भी कीमतों को लेकर कंपनी पिछले साल के फार्मूले को ही आगे बढ़ाने वाली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।