National Stock Exchange Raj Express
व्यापार

गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार में आज रहेगी छुट्टी, एनएसई और बीएसई में नहीं होगा कोई कामकाज

गणेश चतुर्थी पर आज शेयर बाजार में छुट्टी है। इक्विटी, डेरिवेटिव्‍स, एसएलबी समेत सभी सेगमेंट बंद हैं। एमसीएक्स पहले हॉफ में बंद रहेगा, शाम 5 बजे से खुल जाएगा।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। गणेश चतुर्थी के मौके पर आज शेयर बाजार में छुट्टी है। एनएसई और बीएसई में आज कामकाज नहीं होगा। एनएसई पर उपलब्ध छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, आज गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद हैं। इक्विटी, डेरिवेटिव्‍स और एसएलबी समेत सभी सेगमेंट बंद हैं। इसके अलावा, मल्‍टी कमोडिटी एक्चेंज (एमसीएक्स) दिन के पहले हॉफ के लिए बंद रहेगा, पर शाम के सेशन के लिए 5 बजे से खुल जाएगा। इसके पहले शेयर बाजार 15 अगस्त को बंद था। बाजार में इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेरीइवेटिव्स सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में ट्रेडिंग नहीं हुई थी।

गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को त्योहारों की शुरुआत का प्रतीक के तौर पर भी माना जाता है और यह अनंत चतुर्दशी के साथ समाप्त होता है। ऐसा कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी के साथ ही त्योहारों की शुरुआत होती है।

बीएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में पूरे सत्र के दौरान ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके साथ ही करेंसी डेरीवेटिव सेग्मेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि, कमोडिटी डेराइवेटिव सेग्मेंट एवं इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट सेग्मेंट में 19 सितंबर को सुबह के सत्र में ट्रेडिंग नहीं होगी। इन सेग्मेंट्स में शाम के सत्र में ट्रेडिंग की जाएगी। सितंबर में गणेश चतुर्थी के रूप में केवल एक ही छुट्टी है। अब शेयर बाजार में अगला अवकाश 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT