Bombay Stock Exchange Raj Express
व्यापार

शेयर बाजार में 6 दिन से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, निवेशकों ने की 4.55 लाख करोड़ की कमाई

भारतीय शेयर बाजार ने छह दिनों में करीब 5 फीसदी की गिरावट के बाद आज शानदार वापसी की है। दुनिया भर के कई शेयर बाजारों में भी आज अच्छा कारोबार हुआ।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • छह दिनों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स, निफ्टी एक फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए

  • इससे पहले लगातार 6 कारोबारी दिनों की गिरावट में निवेशकों के 17.78 लाख करोड़ रुपये डूबे

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार ने छह दिनों में करीब 5 फीसदी की गिरावट के बाद आज शानदार वापसी की है। दुनिया भर के कई शेयर बाजारों में भी आज अच्छा कारोबार हुआ। बीएसई सेंसेक्स के सिर्फ तीन और निफ्टी 50 के 6 शेयर ही रेड जोन में बंद हुए हैं। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1.01 फीसदी के उछाल के साथ 63782.80 पर और निफ्टी 190 अंक मजबूत होकर 19047.25 पर बंद हुआ।

बाजार की तेजी के बीच आज निवेशकों ने 4.53 लाख करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले लगातार 6 कारोबारी दिनों की गिरावट में निवेशकों के 17.78 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे। वहीं सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्स आज मजबूती में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक आज 1.19 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।

बाजार की तेजी के बीच आज निवेशकों पर खूब पैसा बरसा। एक कारोबारी दिन पहले यानी 26 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 306.04 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 27 अक्टूबर 2023 को यह बढ़कर 310.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब यह है कि आज के दिन निवेशकों की पूंजी में आज 4.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 27 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अच्छी तेजी आज एचसीएल, एक्सिस बैंक और एसबीआई में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी ही रेड जोन में बंद हुए हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी में बंद हुए, जबकि तीन शेयरों में गिरावट देखने में आई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT