Petrol-Disel Rates Today  Raj Express
व्यापार

पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं, अपडेट के दौरान कुछ जगह कीमतों में दिखा मामूली अंतर

तेल कंपनियों ने रविवार 3 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। ऐसे में आइए पता करें कि इसका तेल की कीमतों पर क्या असर पड़ा है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • रविवार 3 दिसंबर को अपडेट किए गए पेट्रोल-डीजल के मूल्य।

  • तेल कंपनियों ने रोज की तरह आज भी रिवाइज किए हैं तेल के दाम।

  • इस वजह से कुछ शहरों में इनकी कीमतों में दिखा मामूली बदलावा।

राज एक्सप्रेस । तेल कंपनियों ने रविवार 3 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। अहम बात यह है कि आज देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 राज्यों के नतीजे आने वाले हैं। ऐसे में आइए पता करें कि इसका तेल की कीमतों पर क्या असर पड़ा है। तेल कंपनियों ने आज भी लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन आज भी तेल के दाम प्रतिदिन की तरह रिवाइज किए गए हैं। इस वजह से कुछ शहरों में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बहुत मामूली बदलावा देखने को मिल सकता है।

इन शहरों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव

  • नोएडा में पेट्रोल 97.00 रूपए जबकि डीजल 90.14 रुपए प्रति लीटर है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रूपए जबकि डीजल 89.72 रुपए प्रति लीटर है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रूपए जबकि डीजल 89.66 रुपए प्रति लीटर है।

  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 109.73 रूपए जबकि डीजल 98.53 रुपए लीटर है।

मेट्रोज में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 जबकि डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 जबकि डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है।

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 जबकि डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।

इन शहरों में स्थिर रही कीमत

  • पटना में पेट्रोल 107.24 जबकि डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है।

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 जबकि डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 जबकि डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर है।

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 20 जबकि डीजल 97.82 रूपए लीटर है।

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 जबकि डीजल 93.72 रूपए प्रति लीटर है।

  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 जबकि डीजल 94.76 रूपए प्रति लीटर है।

मप्र के चार प्रमुख शहरों में यह है मूल्य

  • भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर है।

  • ग्वालियर में पेट्रोल 109.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.26 रुपए प्रति लीटर है।

  • इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए प्रति लीटर और 93.86 रुपए प्रति लीटर है।

  • जबलपुर में पेट्रोल 109.13 रुपए प्रति लीटर और 94.36 रुपए प्रति लीटर है।

एक शहर में अलग-अलग हो सकते हैं रेट

उल्लेखनीय है कि एक ही शहर के विभिन्न भागों में डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में मामूली अंतर होता है। सूबे की राजधानी भोपाल को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिनमें मामूली अंतर के साथ डीजल-पेट्रोल के दाम अलग-अलग होते हैं। इसी तरह इंदौर शहर को छह हिस्सों में विभाजित किया गया है। जिनमें बहुत थोड़े अंतर के साथ-साथ डीजल पेट्रोल के दाम अलग-अलग होते हैं।

एसएमएस कर जान सकते हैं लेटेस्ट रेट

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोजना का रेट आप एसएएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर डीजल पेट्रोल का ताजा रेट पदा कर सकते हैं। यदि आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं, तोआरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज कर ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि आप एचपीसीएल के ग्राहक हैं उसके पेट्रोल पंप पर बेचे जा रहे डीजल-पेट्रोल के ताजा रेट जानना चाहते हैं तो एचपीप्राइस लिख कर 9222201122 नंबर पर मैसेज करके ताजा भाव पता कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT