बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र की हानि की काफी कुछ भरपाई की
शुक्रवार के दिन की गिरावट 5 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट
बीते सप्ताह आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में दर्ज की गई गिरावट
राज एक्सप्रेस । भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने शुक्रवार के दिन पिछले कारोबारी सत्र में हुए नुकसान की काफी कुछ भरपाई कर ली है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को निफ्टी 22000 के आसपास निचले स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 72,643.43 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 22,023.30 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर देखें तो बाजार में 4 हफ्ते से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया।
सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी फिसल गए हैं। यह 5 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी। इस सप्ताह आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में गिरावट दर्ज की गई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद बबेरवाल ने कहा मिड और स्मॉल कैप के प्रति बाजार के सतर्क दृष्टिकोण की वजह से ब्रॉडर मार्केट में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, यह स्थिति बहुत देर तक कायम नहीं रहने वाली है। जल्दी ही हम इसमें बदलाव होते देखेंगे।
उन्होंने कहा दो वजहें हैं जो अगले दिनों में बढ़त को प्रोत्साहित करती दिखाई दे सकती हैं। एक है ग्लोबल कमोडिटी में नरमी और दूसरी है वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी। इन दोनों वजहें अगले दिनों में बाजार में बढ़त के अनुमान को बल देती हैं। इस स्थिरता में हम कह सकते हैं कि ब्रॉडर मार्केट में स्थिरता लौटने के बाद बाजार में तेजी लौटती दिखेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी राय है कि मिड और स्मॉल-कैप स्पेस में ऐसे शेयरों की खरीदारी फायदेमंद हो सकती है, जो बुनियादी रूप पर मजबूत हैं।
डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर प्रकाशित राय विशेषज्ञों की राय पर आधारित होती है। शेयर बाजार हमेशा उनके पूर्वानुमान के अनुसार व्यवहार नहीं करता। इस लिए निवेशकों को राज एक्सप्रेस.कॉम की सलाह है कि निवेश का कोई निर्णय लेने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।