उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 72,101.69 पर बंद हुआ
21.65 अंक की बढ़ोतरी के साथ 21,839.10 के स्तर पर निफ्टी बंद
राज एक्सप्रेस : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। आज के दिन बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स जहां 90 अंक बढ़कर 72,101.69 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 21.65 अंक की बढ़ोतरी के साथ 21,839.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज के दिन शेयर बाजार में एक सीमित रेंज में ही कारोबार होता दिखाई दिया, इसके बाद भी निवेशक आज 30,000 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे।
शेयर बाजार में आज ट्रेडिंग के दौरान ऑयल एंड गैस, पावर, टेलीकॉम और रियल्टी सेटमेंट की कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि, मेटल, कमोडिटी, फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की मामूली तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरावट में बंद हुआ।
आज बुधवार के दिन बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 374.22 लाख करोड़ रुपये हो गया। जबकि, बीएसई का मार्केट कैप मंगलवार 19 मार्च को 373.92 लाख करोड़ रुपये था। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 30,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यानी आज के दिन निवेशक 30,000 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे। आज के दिन सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे। इसमें भी मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 2.92% की तेजी देखने को मिली।
नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर सेंसेक्स के अन्य टॉप गेनर हैं। इन शेयरों में 1.55% से लेकर 2.22 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। आज के दिन, सेंसेक्स के 10 शेयर गिरावट में बंद हुए हैं। टाटा स्टील 1.98 फीसदी गिरावट के साथ आज की टॉप लूजर रही है। वहीं एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और हिंदु्स्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के शेयर 1.21% से लेकर 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई पर आज गिरावट में बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक देखने को मिली। एक्सचेंज के कुल 3,903 शेयरों में आज के दिन कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,606 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, 2,187 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 110 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 86 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 79 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छु लिआ। एनएसई का निफ्टी आज सुबह 21,843.90 अंक पर खुला। शाम को बाजार बंद होने के समय निफ्टी 21.65 अंक की बढ़त के साथ 21,839.10 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई पर आइशर मोटर्स, मारुति सूजुकी, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कारपोरेशन और एसबीआई आज के टाप गेनर रहे। इन शेयरों में 1.77 फीसदी से लेकर 4.25 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को और यूपीएल आज के आज के टाप लूजर रहे। आज के दिन 2683 स्टॉक्स में कारोबार देखने को मिला। आज के दिन 1137 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 1449 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज की तेजी के बीच एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 371.08 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके पहले मंगलवार की गिरावट में एनएसई का मार्केट कैप 370.80 लाख करोड़ रुपए था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।