Share Market Raj Express
व्यापार

कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन, खुदरा महंगाई दर व वैश्विक स्थिति से तय होगी शेयर बाजार की चाल

शेयर बाजार दो सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़कर बीते सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए थे। माना जा रहा है आने वाले सप्ताह में भी सुधार का यह सिलसिला जारी रह सकता है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

अगले सप्ताह भारत-अमेरिका के सितंबर के महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं

कई कंपनियां जुलाई-सितंबर के कमाई के आंकड़ों की घोषणा अगले सप्ताह करने वाली हैं

इन्हीं प्रमुख फैक्टर्स से तय होगी अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार दो सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़कर बीते सप्ताह 6 अक्टूबर को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में भी सुधार का यह सिलसिला जारी रह सकता है। कंपनियों के तिमाही प्रदर्शन के आंकड़ों से बाजार का मूड बिगड़ भी सकता है। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 167 अंक बढ़कर 65,996 पर और एनएसई निफ्टी-50 15 अंक बढ़कर 19,654 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 प्रतिशत चढ़ गया। ऑटो, बैंक, ऊर्जा, फार्मा, तेल और गैस शेयरों पर दबाव देखने में आया, जबकि टेक्नोलॉजी और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली। आने वाले सप्ताह में भारत और अमेरिका के सितंबर के महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं, इसके अलावा कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी सामने आएंगे। ये बाजार को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे।

बीते सप्ताह में, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने कैश सेगमेंट में शुद्ध रूप से 8,400 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसकी वजह रही कि यूएस 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड 16 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है और यूएस डॉलर इंडेक्स पिछले साल नवंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, एफआईआई के आउटफ्लो की भरपाई करने में कामयाब रहे, लेकिन जब तक अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट नहीं आती, यह आउटफ्लो जारी रह सकता है। घरेलू संस्थागत निवेशक ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुद्ध रूप से 4,400 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

अगले सप्ताह में कई कंपनियां 2023-24 की जुलाई-सितंबर के कमाई के आंकड़ों की घोषणा करने वाली हैं। इनमें से कई कंपनियां अंतरिम डिविडेंड की घोषणा हो सकती है। टाटा समूह की टीसीएस अपने वित्तीय नतीजे 11 अक्टूबर को जारी करने वाली है। एचसीएल टेक्नोलोजिज, इन्फोसिस और एचडीएफसी एएमसी 12 अक्टूबर को तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 13 अक्टूबर को, एवेन्यू सुपरमार्ट्स 14 अक्टूबर को और एचडीएफसी बैंक 15 अक्टूबर को आंकड़े जारी करेंगे। हाल ही में लिस्ट हुई कंपनियां जैसे साम्ही होटल्स, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) और ज़ैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज भी अगले सप्ताह 11 अक्टूबर को अपने आंकड़ों की घोषणा करेंगी। इन आंकड़ों पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ ही निवेशकों की नजर 12 अक्टूबर को जारी होने वाली सितंबर की खुदरा महंगाई आंकड़ों पर भी रहेगी।

प्रमुख ब्याज दर तय करने में खुदरा महंगाई प्रमुख फैक्टर है। सब्जियों की गिरती कीमतों और एलपीजी की कीमत में कटौती के कारण, महंगाई में कमी आने का अनुमान है। इसके अलावा, अगस्त के लिए इंडस्ट्रियल आउटपुट डेटा भी 12 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। निवेशकों की नजर वैश्विक स्तर पर फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी यानी एफओएमसी की सितंबर नीतिगत बैठक की प्रमुख बातों और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर भी नजर रहेगी। एफओएमसी मिनट्स 11 अक्टूबर को जारी होने वाले हैं। जबकि महंगाई का डेटा 12 अक्टूबर को सामने आने वाला है। ये कुछ मुख्य फैक्टर्स हैं जो अगले सप्ताह बाजार की चाल को तय करने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT