उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स व निफ्टी में दिख रहा सपाट कारोबार
शुरुआती सत्र के कारोबार में टेलटेल के स्टॉक में 6% की तेजी देखने को मिली
सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस भी लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
राज एक्सप्रेस। सप्ताह के पहले दिन बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 72,587.30 अंक पर गिरावट में खुला। सेंसेक्स आज के पहले सत्र में रेंज बाउन्ड ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स इस समय 10.50 बजे 153 अंकों की गिरावट के साथ 72,442.78 अंक पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी भी आज 50 अंक की गिरावट के साथ 21,958.70 अंक पर जा पहुंचा है। शेयर बाजार में पहले सत्र के कामकाज के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस भी लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
बीएसई पर टोरेंट पावर लिमिटेड, गैब्रिएल इंडिया लिमिटेड, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, एमएसटीसी लिमिटेड, हिंडवेयर होम इनोवेशन लिमिटेड इस समय टॉप गेनर हैं, जबकि ग्रीनलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोफोर्ज लिमिटेड, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड, रिलैक्सो, फुटवियर्स लिमिटेड टॉप लूजर हैं। ऊधर, निफ्टी में एमएंडएम, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक में बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, ग्रासिम, पावर ग्रिड कॉर्प और एशियन पेंट्स में गिरावट है। शुरुआती कारोबार में लगभग 1411 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 977 शेयरों में गिरावट आई
शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आज शेयर बाजार रेंजबाउन्ड रह सकता है। वीकली चार्ट के मुताबिक निफ्टी 20-वीक ईएमए के मजबूत सपोर्ट से नीचे 21,915 के स्तर तक जाने के कगार पर है। यह अच्छा संकेत नहीं है। उनका मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म और नियर टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। उन्होंने कहा की अगर निफ्टी 21900 से नीचे जाता है तो निकट अवधि में इसमें 21,500 के अगले निचले सपोर्ट तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए 22,200 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस है।
साप्ताहिक आधार पर 23,000 की स्ट्राइक पर 55.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट है, जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों के लिए रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 23.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। 21,000 की स्ट्राइक पर 47.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है, जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
21,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 19.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,200 स्ट्राइक पर सबसे अधिक पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। विशेषज्ञों की राय है कि हाल के दिनों में बाजार मे्ं देखने को मिली गिरावट के बाद बाजार वोलेटाइल बना हुआ है। आने वाले सत्रों में भी यह निगेटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में ट्रेड करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 21,900 पर सपोर्ट है।
निफ्टी अगर इस सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो सेलर्स का दबाव बढ़ सकता है। इसके चलते निफ्टी 21,500 तक नीचे जा सकता है। निफ्टी के लिए 22,200 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। 15 मार्च को, बीएसई सेंसेक्स 454 अंक गिरकर 72,643 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 123 अंक गिरकर 22,023 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ छोटे आकार का बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहने का संकेत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।