NSE Raj Express
व्यापार

शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी, वित्तीय व विनिर्माण स्पेस दे सकता है अच्छी कमाई के मौके, सावधानी से करें निवेश

शेयर बाजार में तेजी-मंदी का दौर आता जाता रहता है। कैसे भी समय में बुद्धिमानी से पैसों का निवेश करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Author : Aniruddh pratap singh
पूरी दुनिया में हो रहे तेज आर्थिक विकास के बीच आईटी कंपनियों की उपादेयता किस हद तक निर्धारित होती है, इसी से तय होगा कि वे शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन करेंगी। यह पूरी प्रक्रिया लंबी और निवेशकों के धैर्य की परीक्षा लेने वाली हो सकती है। ऐसे में निवेशकों को स्वयं तय करना होगा कि क्या वे किसी ऐसी प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहेंगे, जिसके परिणाम कुछ देर से प्राप्त होने वाले हों। अगर आपमें देर तक इंतजार करने का धैर्य है तो आपके लिए आईटी सेक्टर कोई तकलीफदेह जगह नहीं साबित होने वाली।

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में तेजी-मंदी का दौर आता जाता रहता है। इसके बीच बुद्धिमानी से पैसों का निवेश करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप किसी भी बड़े निवेशक के कामकाज का विश्लेषण करें तो पाएंगे कि वे हमेशा निवेश के लिए आतुर नहीं रहते हैं। वे सबसे पहले बाजार का ठीक-ठीक विश्लेषण करना सीखते हैं और सही समय पर ही निवेश करते हैं। वे अपने खास पैटर्न का हफ्तों और महीनों इंतजार करते हैं। जब कभी उनकी आजमाई हुई स्थिति आती तभी वे शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं एक निश्चित कालावधि में अच्छा खासा लाभ हासिल करते हैं। इस लिए शेयर बाजार में जब भी पैसे लगाने की सोंचे इन लोगों से हासिल सबकों का जरूर इस्तेमाल करें।

शेयर बाजार में आगे भी बनी रहेगी तेजी की धारणा

शेयर बाजार के ऊपर और नीचे जाने की दिशा पर बात करते हुए शेयर बाजार विश्लेशकों ने सुझाव दिया है कि छोटे-मोटे करेक्शन आते-जाते रहते हैं। इनमें स्थायित्व का भाव नहीं है। आंतरिक और बाह्य स्थितियां और बाजार की चाल को देखकर कहा जा सकता है कि शेयर बाजार में तेजी की धारणा आगे भी बनी रहने वाली है। अधिकांश विशेषज्ञों का आईटी सेक्टर पर अंडरवेट नजरिया बना हुआ है। अगले 2-3 क्वार्टर तक आईटी सेक्टर में नरमी बनी रहे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

दीर्घकालिक निवेशक ही आईटी के बारे में सोचें

अधिकांश शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने कहा पूरी दुनिया में हो रहे तेज आर्थिक विकास के बीच आईटी कंपनियों की उपादेयता किस हद तक निर्धारित होती है, इसी से तय होगा कि वे शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन करेंगी। यह पूरी प्रक्रिया लंबी और निवेशकों के धैर्य की परीक्षा लेने वाली हो सकती है। ऐसे में निवेशकों को स्वयं तय करना होगा कि क्या वे किसी ऐसी प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहेंगे, जिसके परिणाम कुछ देर से प्राप्त होने वाले हों। अगर आपमें देर तक इंतजार करने का धैर्य है तो आपके लिए आईटी सेक्टर कोई तकलीफदेह जगह नहीं साबित होने वाली।

किन-किन सेक्टरों में बनी रहने वाली है तेजी

अधिकांश विशेषज्ञों की राय है कि अगले दिनों में निवेश की अच्छी जगह के रूप में फाइनेंशियल सेक्टर का महत्व बरकरार रहेगा। फाइनेंशियल सेक्टर में लेडिंग और नॉन लेडिंग दोनों ही जगह पर निवेशकों के लिए संभावनाएं बनी रहने वाली हैं। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग स्पेस भी जगह दिखाई दे रही है। मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में मुझे ऑटो एंसिलरी, रेलवे इन सभी जगह निवेश की संभावनाएं दिखाई देती हैं। मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों की ऑर्डरबुक अगले 2-3 सालों के लिए फुल है। जिसके चलते यहां से यूटिलाइजेशन लेवल भी बढ़ाना है। ओवर ऑल इंडिया में क्रेडिट ग्रोथ में इजाफा होगा तो जो आर्थिक विकास की जो देशी कहानी विकसित होनी शुरू हो रही है, उसका असर साफ-साफ दिखाई देने लगेगा। दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ने वाली कंपनियों पर नजर रखी जा सकती है। निवेशक 25-30 फीसदी ग्रोथ वाली कंपनियों पर फोकस कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर दिए गए विचार विभिन्न एक्सपर्टों की राय पर आधारित हैं। इन विचारों के प्रति वेबसाइट किसी भी तरह से उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि वे निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, क्योंकि शेयर बाजार बहुत जोखिम वाला क्षेत्र है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT