शेयर बाजार में गिरावट से मचा हाहाकार Raj Express
व्यापार

शेयर बाजार में गिरावट से मचा हाहाकार, निवेशकों के 5.04 लाख करोड़ रुपए टूटे

शेयर बाजार की आज शुरुआत मामूली तेजी में हुई, लेकिन बाद के समय में आज दूसरे दिन भी प्राफिट बुकिंग जारी रहने से सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में बंद हुए।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बाजार आज तेजी में खुला, पर देर तक नहीं टिकी तेजी

  • लगातार दूसरे दिन बाजार में जबर्दस्त प्राफिट बुकिंग

  • गिरावट के बीच सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी धराशायी हुए

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार की आज शुरुआत मामूली तेजी में हुई, लेकिन बाद के समय में प्राफिट बुकिंग का क्रम जारी रहने की वजह से सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट में बंद हुए। बीएसई बेचमार्क सेंसेक्स आज गिरावट सुबह तेजी में 73,973.30 अंक पर खुला। इसके बाद शुरू हुई प्राफिट बुकिंग की वजह से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली। बाद में सेंसेक्स 383.69 अंक की गिरावट के साथ 73,511.85 के स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ। आज के दिन बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए। बीएसई पर आज कुल 3,932 शेयरों में कारोबार देखने को मिला।

बीएसई के 2,735 शेयर गिरावट में बंद हुए

बीएसई के 1,088 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 2,735 शेयर गिरावट में बंद हुए। 109 शेयरों में आज के दिन कोई कारोबार हुआ। 179 शेयर 52वीक हाई पर पहुंच गए, जबकि 36 शेयर 52वीक लो पर चले गए। 218 शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया, जबकि 336 शेयरों में ओअर सर्किट लग गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल दस शेयर ही हरे निशान में बंद हुए बाकी बीस शेयर गिरावट में बंद हुए। तेजी में बंद होने वाले 10 शेयरों में एचयूएल, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टीसीएस, आईटीसी, कोटक बैंक, विप्रो, इन्फोसिस, बजाज फिन सर्व और बजाज फाइनेंस रहे।

मार्केट कैप 398.39 लाख करोड़ के स्तर पर आया

आज की गिरावट के बीच बीएसई का मार्केट कैप गिरकर 398.39 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया। जबकि कल सोमवार को शेयर बाजार बंद होते समय बीएसई का मार्केट कैप 403.43 के स्तर पर था। इस तरह आज के दिन बीएसई के मार्केट कैप में 5.04 लाख करोड़ रुपए कि गिरावट देखने को मिली है। इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों को आज के दिन 5.04 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उधर, नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) पर भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज यानी एनएसई पर आज के दिन 2,728 शेयरों में कारोबार किया गया, जिसमें 636 शेयरों में तेजी दिखी, जबकि 1,979 शेयरों में गिरावट रही।

एनएसई के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट

81 शेयर आज 52वीक के हाई पर जा पहुंचे, जबकि 25 शेयर 52वीक लो पर चले गए। आज ट्रेडिंग के दौरान 86 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 129 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। हिंदुस्तान यूनीलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, ब्रिटैनिया और आईटीसी आज के टॉप गेनर हैं। इन शेयरों में 1.44 फीसदी से 5.20 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके अलावा, बजाज आटो, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को आज के टाप लूजर रहे। इनमें 2.86 फीसदी से लेकर 3.98 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। एनएसई का मार्केट कैप गिरकर 399.99 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया। जबकि कल सोमवार को बाजार बंद होते समय एनएसई का मार्केट कैप 402.90 लाख करोड़ रुपए था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT