Tesla ने जारी किए जून तिमाही के आंकड़े, 3 महीने में की इतने वाहनों की बिक्री Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Tesla ने जारी किए जून तिमाही के आंकड़े, 3 महीने में की इतने वाहनों की बिक्री

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) कंपनी ने अपनी जून तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को मुनाफा हुआ है। साथ ही कंपनी ने तीन महीने में इतने वाहनों की बिक्री कर डाली।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना के चलते पिछले साल 2020 लगभग सभी सेक्टर्स के लिए काफी बुरा बीता है, भारत के कई सेक्टर्स की कंपनियां भी आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुकी हैं, लेकिन अब कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया है। इसी बीच पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जानी जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) कंपनी ने अपनी जून तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को मुनाफा हुआ है।

Tesla का मुनाफा :

जी हां, दुनियाभर में बहुचर्चित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla ने 2021 की जून तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए है। जून तिमाही के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को जून तिमाही में पहली बार 1 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। Tesla द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 1.1 बिलियन (अरब) डॉलर यानी प्रति शेयर 1.02 डॉलर का मुनाफा हुआ। कंपनी को इस जून तिमाही में हुआ मुनाफा पिछले साल की जून तिमाही से पूरे 10 गुना ज्यादा है।

Tesla की आय और मार्केट वैल्यू :

जून तिमाही में Tesla की आय की बात करें तो कंपनी की आय में इस दौरान दोगुना बढ़त दर्ज की गई है। इस प्रकार कंपनी की आय बढ़कर 12 अरब डॉलरपर जा पहुंची, जो साल पिछले साल की तिमाही में 6.04 अरब डॉलर थी। कंपनी के मुनाफे के मुताबिक, Tesla की मार्केट वैल्यू 630 अरब डॉलर हो गई है। बता दें, यह मार्केट वैल्यू दुनिया की किसी भी ऑटो कंपनी से ज्यादा है। 2 साल पहले से तुलना करे तो कंपनी की वैल्यू अब 14 गुना बढ़ गई है। इसी के चलते कंपनी के CEO एलन मस्क की नेटवर्थ में भी बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 180 अरब डॉलर हो गई है।

तीन महीने में की इतने वाहनों की बिक्री :

इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने तीन महीने के दौरान कुल 2 लाख 6 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। यह आंकड़ा हैरान कर देने वाला इसलिए है क्योंकि, कंपनी के इतिहास में बिक्री का यह आंकड़ा पहली पार 2 लाख के पार पहुंचा है। जबकि, इस साल कंपनी ने बिक्री का लक्ष्य 8 लाख से ज्यादा कारों का तय किया है।

Tesla के मुनाफे का कारण :

बताते चलें, तीन महीने में Tesla कंपनी का मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। इसकी मुख्य दो वजह हैं।

  • कंपनी ने अपने कम महंगे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ज्यादा बिक्री की

  • कंपनी का अपने वाहनों की कीमत बढ़ाना और लागत पर खर्च में कटौती

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT