राज एक्सप्रेस। कोरोना के चलते पिछले साल 2020 लगभग सभी सेक्टर्स के लिए काफी बुरा बीता है, लेकिन फिर भी कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया था। इसी बीच पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जानी जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) कंपनी ने तो चाइना में बिक्री के मामले में अपना परचम ही लहरा दिया है। जी हां, Tesla ने 2021 की पहली तिमाही में चीन में अपनी 70000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। इस बारे में जानकारी Tesla कंपनी द्वारा एक वेबसाइट को दिए गए बयान से सामने आई है।
Tesla की चाइना में बिक्री :
दरअसल, जहां आज भी अन्य कंपनियां आर्थिक मंदी की मार झेल रही है। वहीं, Tesla कंपनी ने चाइना में 70000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की और इस प्रकार कंपनी की विश्व स्तर पर ब्रिकी कर 37% पर पहुंच गई है। वहीं, इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2020 के मुकाबले इस साल Tesla की चाइना में बिक्री दोगुनी हो सकती है। हालांकि, चाइना पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट के लिए प्रसिद्ध है। Tesla कंपनी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, इस साल 2021 की पहली तिमाही में कंपनी ने चीन में कुल 226,000 वाहन सेल किए गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि, चाइना में बिके हर तीन इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक Tesla का ही रहा होगा।
चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के आंकड़े :
चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों पर नजर डालें तो, Tesla ने मार्च में 35,748 वाहनों की बिक्री की, कंपनी की यह बिक्री फरवरी में की गई यूनिट की बिक्री के मुकाबले लगभग दोगुनी थी। जबकि, मार्च 2020 में यहीं बिक्री 200% ज्यादा थी। वहीं, अपनी क्वाटर 4 2020 रिपोर्टिंग में Tesla कंपनी ने कहा है कि, 'उसने अपने शंघाई गिगाफैक्ट्री में मॉडल 3 के उत्पादन को एक सप्ताह में 5,000 से अधिक तक बढ़ा दिया था। नए बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि मार्च में 25,000 से अधिक मॉडल 3 बिक गया है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।