Tejas Express Train ceased operations from today  Social Media
व्यापार

हर दिन हो रहे नुकसान के चलते आज से 'तेजस एक्सप्रेस' ट्रेन का संचालन बंद

भारत में हाल ही में चलाई गई पहली प्राइवेट लग्जरी ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) का संचालन आज से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। अब यह ट्रेन आपको सिर्फ यार्ड में खड़ी दिखाई देंगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। 'तेजस एक्सप्रेस' में सफर न कर सके यात्रियों के लिए बुरी खबर। अब न जाने वह इस ट्रेन में कब सफर कर सकेंगे क्योंकि, भारत में हाल ही में चलाई गई पहली प्राइवेट लग्जरी ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) का संचालन आज से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। अब यह ट्रेन आपको सिर्फ यार्ड में खड़ी दिखाई देंगी। जानिए इन ट्रेनों को बंद करने का कारण आखिर क्या है...

तेजस एक्सप्रेस का संचालन हुआ बंद :

देश में बहुत कम समय के लिए संचालन कर पाई प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज से बंद कर दिया गया है। हालांकि, आज से नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस का ऑपरेशन बंद किया गया है। दरअसल, इस ट्रेन को बंद करने का कारण यात्रियों का न मिलना और बहुत कम यात्रियों का यात्रा करना है। जिसके कारण तेजस ट्रेन को चलाने वाली सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था।

कब बंद होंगी बाकि की तेजस ट्रेन :

बता दें, नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस का ऑपरेशन आज यानि सोमवार (23 नवंबर) से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जाने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कल यानि मंगलवार 24 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा। बता दें, सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम है। IRCTC ने बताया था कि, 'दिवाली के आसपास तक ट्रेन में यात्रियों की संख्या ठीक थी, लेकिन उसके बाद से यात्रियों की संख्या में बहुत तेजी से गिरावट आ गई। इसलिए यात्रियों की कमी के चलते तेजस ट्रेनों के सभी प्रस्थान रद्द करने का फैसला किया गया है।'

IRCTC को हर दिन उठाना पड़ा लाखों का नुकसान :

बता दें, तेजस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में थोड़ा अधिक था क्योंकि, इस ट्रेन में कई सारी सुविधाएं भी मौजूद थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से इन ट्रेनों में यात्री नहीं मिल रहे थे और खाली सीटें रहने के चलते ट्रेन का संचालन करने वाली कंपनी IRCTC को हर दिन औसतन 9 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा था। बता दें, तेजस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे को रोजाना का 13 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है। इस नुकसान के चलते तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT