ट्विटर का सामना करने आया थ्रेड्स Raj Express
टेक & गैजेट्स

ट्विटर का सामना करने आया थ्रेड्स, चलिए जानते हैं इस ऐप के बारे में सबकुछ

इस ऐप को ऐसे समय में लॉन्च किया गया है जब एलन मस्क के द्वारा ट्विटर की पॉलिसीज में कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है।

Priyank Vyas

Threads, an Instagram App : हाल ही में टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया की इस दुनिया में एक नए ऐप की दस्तक से खलबली मच गई है। इस ऐप का नाम थ्रेड्स है जिसे इंस्टाग्राम के द्वारा लॉन्च किया गया है। थ्रेड्स ऐप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे सीधे तौर पर ट्विटर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है, क्योंकि थ्रेड्स भी काफी हद तक ट्विटर की तरह ही काम करता है। इस ऐप को ऐसे समय में लॉन्च किया गया है जब एलन मस्क के द्वारा ट्विटर की पॉलिसीज में कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि लोग ट्विटर से दूर होकर थ्रेड्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। हालाँकि अब भी लोगों के मन में थ्रेड्स ऐप को लेकर कई सवाल हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

क्या है थ्रेड्स ऐप?

थ्रेड्स एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है। जिसे मेटा की कंपनी इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स ट्विटर की तरह ही अपने विचार पोस्ट कर सकते हैं। जबकि साथ ही यहां आपको इंस्टाग्राम के भी कुछ अहम फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसे एंड्राइड के साथ ही आईओएस के यूजर भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप डेस्कटॉप पर थ्रेड्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह ऑप्शन भी आपको देखने को मिलने वाला है।

क्या है थ्रेड्स की खासियत?

सबसे खास बात कि यदि आप पहले से इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं। तो आपको थ्रेड्स में लॉग इन करने की जरूरत भी नहीं है। आपको केवल अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड करना है। जिसके बाद आप आटोमेटिक लॉग इन हो जाएंगे।

ऐप में आने के बाद आपके सामने थ्रेड्स पर उपलब्ध लोगों का पूरा डाटा आपके सामने नजर आएगा। यहां से आप जिसे चाहे फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम की तरह आप अपनी प्रोफाइल को भी अपनी मर्जी के अनुसार पब्लिक और प्राइवेट रख सकते हैं।

पोस्ट की बात करें तो थ्रेड्स पर आपको पोस्ट के लिए 500 कैरेक्टर्स की लिमिट दी गई है। इसमें आप टेक्स्ट से लेकर फोटो और वीडियो को भी पोस्ट कर सकते हैं। यहाँ पर आपको 5 मिनट तक का वीडियो पोस्ट करने की सहूलियत दी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT