WhatsApp end Support Kavita Singh Rathore -RE
टेक & गैजेट्स

अब इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा बहुचर्चित ऐप 'WhatsApp'

सोचिए, अगर लोकप्रिय ऐप WhatsApp आपके फोन में चलना बंद हो जाये तो, क्या होगा? न आप फ्री में मेसेज कर पाएंगे, न विडिओ-ऑडिओ कॉल। अगर आपके पास है यह स्मार्टफोन्स तो, हो सकता है आपका WhatsApp भी बंद।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • WhatsApp के एडिक्टेड लोगों के लिए बुरी खबर

  • पुराने OS वाले स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp

  • 1 फरवरी 2020 से बंद हो जाएगा सपोर्ट

  • कर रहे हैं पुराना OS इस्तेमाल तो तुरंत करे अपडेट

राज एक्सप्रेस। आज पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों लोगों का पसंदीदा मैसेंजिंग ऐप WhatsApp बन चुका है। अगर आप भी WhatsApp चलाने के एडिक्टेड हैं और आपके पास हैं यह फ़ोन तो हो सकती है आपके लिए दुःख की खबर। जी हां, कुछ समय बाद से WhatsApp ऐप को कुछ एंड्रॉइड डिवाइस और iPhones यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस बात की जानकारी स्वयं WABetainfo ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, WABetainfo वो कंपनी है जो, WhatsApp की गतिविधियों की निगरानी करती है।

क्यों नहीं चलेगा WhatsApp :

WABetainfo ने जानकारी में बताया कि, WhatsApp को 1 फरवरी 2020 से कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स और iPhones यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, क्योंकि इन स्मार्टफोन्स में Android 2.3.7 और iOS 7 इस्तेमाल किया जाता है। कुछ समय पहले ही WhatsApp ने Windows 8 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट (WhatsApp end Support) बंद किया था और अब कंपनी ने Android 2.3.7 और iOS 7 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया है। यदि आपके स्मार्टफोन्स में यह ऑपरेटिंग सिस्टम है तो, आपको बता दें कि, 1 फरवरी 2020 से आपकी मैसेंजिंग ऐप WhatsApp काम नहीं करेगी।

खबरों के अनुसार, इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स मार्केट में पहले से ही बहुत कम संख्या में हैं, लेकिन जो उपभोक्ता इन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अपने OS के कारण प्रभावित होंगे। जानकारी के लिए बता दे कि, कंपनी ने इसी साल अर्थात 2019 में 1 जुलाई से Microsoft Store से WhatsApp को हटा लिया है।

कंपनी का कहना :

मैसेंजिंग ऐप WhatsApp कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अगर ये यूजर्स अपना WhatsApp बंद नहीं होने देना चाहते है तो, वे KaiOS 2.5.1+ वाले स्मार्टफोन्स को भी इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं। कंपनी ने इन ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी भी दी, कंपनी ने बताया कि, अब तक यह स्मार्टफोन्स JioPhone 1 और JioPhone 2 के साथ इस्तेमाल किया गया है, साथ ही Nokia कंपनी द्वारा जल्द ही लांच किये गए 4G फीचर फोन में भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

WhatsApp ने हाल ही में जोड़े कई फीचर्स :

पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने WhatsApp में बहुत अचे अचे फीचर्स को जोड़ा है। जैसे, ग्रुप मैसेजिंग, प्राइवेट रिप्लाई, ग्रुप एडमिन फीचर्स। इन जैसे फीचर्स को सपोर्ट देने के लिए इन स्मार्टफोन्स को बेहतर रैम और प्रोसेसर की जरूरत होती है, इस कारण कि, WhatsApp इन स्मार्टफोन्स को सपोर्ट नहीं करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT