iPhone यूजर्स की सुविधा के लिए WhatsApp ने रोल आउट किया PIP मोड  Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

iPhone यूजर्स की सुविधा के लिए WhatsApp ने रोल आउट किया PIP मोड

Android यूजर्स WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान अन्य काम भी कर पाते हैं, लेकिन iPhone यूजर्स के लिए ये सुविधा नहीं थी। हालांकि, अब iPhone यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड रोल आउट कर दिया गया।

Kavita Singh Rathore

WhatsApp New Feature for iPhone Users : कई बार ऐसा होता है कि, हम कोई बहुत जरूरी काम कर रहे होते हैं। ऐसे में WhatsApp पर किसी से अचानक वीडियो कॉल पर बात करनी पड़ जाए तो। हमारा काम रुक जाता है। हालांकि, हम यहां बात सिर्फ iPhone यूजर्स की कर रहे हैं। क्योंकि, Android यूजर्स WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान कई अन्य काम भी कर सकते थे, लेकिन iPhone यूजर्स के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। हालांकि, Android यूजर्स के पास WhatsApp पर पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड पहले से ही था। जो कि, अब iPhone यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया गया है।

iPhone यूजर्स के लिए भी रोल आउट हुआ PIP मोड :

दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की सबसे लोकप्रिय एप WhatsApp इसलिए आज तक बनी हुई है, क्योंकि, वह अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp को इस्तेमाल करना और भी आसान और मजेदार होता जा रहा है। WhatsApp की खासियत यह है कि, यह नए फीचर्स अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर एड करता है। बीते सालों में कई नए और शानदार फीचर्स एड होने के बाद अब कंपनी ने iPhone यानी iOS यूजर्स के WhatsApp के लिए वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड को रोल आउट कर दिया है।

कैसे काम करेगा PIP फीचर :

बता दें, यह पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) फीचर Android यूजर्स के पास बहुत पहले से ही था। इस फीचर के तहत होम स्क्रीन या किसी अन्य ऐप पर नेविगेट करने से वीडियो कॉल का वीडियो रुक जाएगा। इस मोड के एड होने से अब iOS यूजर भी WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान अन्य ऐप्स को एक्सेस कर सकेंगे। iOS यूजर्स को इस इस फीचर का लाभ लेने के लिए WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट वर्जन को 23.3.77 को ऐप स्टोर डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा चेंजलॉग के माध्यम से कहा गया है कि, “iOS पिक्चर इन पिक्चर (PiP) के सपोर्ट के साथ-साथ यूजर्स वीडियो को रोके बिना व्हाट्सएप कॉल के दौरान मल्टीटास्क कर सकते हैं।”

हाल ही में WhatsApp पर एड हुए फीचर्स :

WhatsApp पर पिछले हफ्तों के दौरान जुड़े नए फीचर में हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो सेंड करने का ऑप्शन, फोटो के साथ कैप्शन फॉर्व्ड करने का ऑप्शन, एक बार में 100 फोटो या वीडियो तक शेयर करने का ऑप्शन और खुद का अवतार बनाने और उसे सेंड करने व प्रोफाइल फोटो में सेट करने जैसे फीचर शामिल हैं। यह सभी फीचर्स आपके WhatsApp को अन्य एप्स की तरह स्मार्ट बनते हैं। इसके अलावा WhatsApp Business ऐप में कम्युनिटी फीचर जुड़ने को लकर खबरें चल रही है। कंपनी फिलहाल इस पर विचार कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT