WhatsApp ने कर डालें लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन  RE
टेक & गैजेट्स

WhatsApp ने कर डालें लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन

दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने 47 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। कंपनी ने यह सभी अकाउंट एक महीने में बैन किए हैं।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हर एप्लीकेशन के लॉन्च के समय ही उनके लिए कुछ नियम व शर्ते तय कर दी जाती हैं। जिन्हें उस ऐप के यूजर्स को मानना ही पड़ती हैं। यदि कोई यूजर इन नियमों को नहीं मानता है या उल्लंघन करते हैं तो, वो ऐप उनके अकाउंट को बिना किसी अनुमति के सस्पेंड या ब्लॉक कर देती है। कई बार सिर्फ उसके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को हटा ही हटाया जाता है। वहीँ, अब दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने 47 लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं।

WhatsApp ने अकाउंट किए बैन :

दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर उन यूजर्स को सबक सिखाते हुए कार्यवाही करती आई है जो, नियमों का उल्लंघन करते हैं। वहीं, अब WhatsApp एक बार फिर यूजर्स के अकॉउंट ब्लॉक करने के चलते चर्चा में है। WhatsApp ने मात्र एक महीने यानी मार्च 2023 में 47 लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। बता दें, यह सभी अकाउंट भारतीय यूजर्स के ही हैं। यदि सही आंकड़ा देखा जाये तो, यह WhatsApp ने 1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक कुल 47,15,906 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। इनमें से 16,59,385 अकाउंट को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।

GAC की शुरुआत :

बताते चलें, हाल ही में इलेक्ट्रानिक्स और आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय इंटरनेट मीडिया उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए शिकायत अपील समिति (GAC) की शुरुआत की। इसके तहत कंटेंट और अन्य मुद्दों के बारे में चिताओं पर ध्यान दिया जाता है। इतना ही नहीं देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने के लिए नवगठित पैनल इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म द्वारा उठाए गए कदमों के खिलाफ यूजर्स की अपील पर विचार करने का काम करता है।

गौरतलब है कि, IT मंत्रालय ने पिछले महीने संशोधित किए गए आइटी नियम, 2021 के तहत आवश्यक तीन GAC स्थापित करने के लिए अधिसूचित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT