WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स Kavita Singh Rathore -RE
टेक & गैजेट्स

WhatsApp में जल्द ही एड होंगे यह खास नए फीचर्स, यहां जानें नए फीचर्स की जानकारी

WhatsApp एक बार फिर अपने एप में कुछ नए और शानदार फीचर्स एड करने की योजना बना रहा है, जिनका फायदा यूजर्स को जल्द ही मिलेगा। हालांकि, इनकी शुरुआत कब से होगी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • WhatsApp में एड होने वाले नए शानदार फीचर्स

  • फीचर्स की मदद से यूजर्स को मिलेगी और ज्यादा सुविधा

  • फीचर्स के चलते ही बढ़ती है WhatsApp की लोकप्रियता

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp इसलिए ही इतना ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि, वह अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार कोई न कोई खास फीचर्स एड करती आया है, जिससे वह अन्य सोशल मीडिया एप्स तक को टक्कर देता है। वहीं, WhatsApp एक बार फिर अपने एप में कुछ नए और शानदार फीचर्स एड करने की योजना बना रहा हैं, जिनका फायदा यूजर्स को जल्द ही मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इन फीचर्स की शुरुआत अभी की या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, खबर यह है कि, WhatsApp में जल्द ही यह फीचर एड होने वाले हैं।

क्या हैं नए फीचर :

सबकी पसंदीदा ऐप बने रहने के लिए Meta कंपनी अपनी बहुचर्चित ऐप Whatsapp में लगातार अपडेट लेकर आती रही है, जिससे यूजर्स के लिए Whatsapp का इस्तेमाल और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है। कंपनी इसके लिए नए फीचर ऐड करती जाती है। जिससे WhatsApp यूजर्स का ध्यान किसी अन्य ऐप की तरफ न भटके। कंपनी अब तक WhatsApp में पहले भी कई आकर्षक फीचर्स एड कर चुकी है, वहीं अब कंपनी तीन और नए खास फीचर्स एड करने वाली है।

  • पहला फीचर - किसी कंटेंट को सेंड करने के बाद एडिट का फीचर (Send Content Edit Feature)

  • दूसरा फीचर - फोटो की क्वालिटी बढ़ाने का फीचर (Photo High Quality Feature)

  • तीसरा फीचर - अपनी आवाज को स्टेटस पर पोस्ट करने वाला फीचर (Voice Status Feature)

सेंड कंटेंट एडिट फीचर :

कई बार ऐसा होता है कि, आप किसी को बहुत जरूरी मैसेज सेंड करते हैं और उस मैसेज में टाइपिंग मिस्टेक (Typing Mistake) हो जाती हैै। हालांकि, अभी आप Whatsapp के 'डिलीट बोथ साइड फीचर' की मदद से उस मैसेज को डिलीट करके दोबारा सेंड कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में उस मैसेज के समय में बदलाव हो जाता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए ही कंपनी अपना ये नया 'सेंड कंटेंट एडिट फीचर' लेकर आ रही है। इस फीचर के आते ही आप Whatsapp पर किसी को सेंड किए हुए कंटेंट को एडिट कर सकेंगे। आपको इसे डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फोटो हाई क्वालिटी फीचर :

यदि आप Whatsapp पर रेगुलर फोटोज का आदान-प्रदान करते हैं, तो आपको इस बात की जानकारी होगी कि, Whatsapp पर सेंड की गई किसी भी फोटो की क्वालिटी में हल्का-फुल्का फर्क आ ही जाता है। इस समस्या के चलते अब तक आपको फोटो को डॉक्यूमेंट के फॉर्म में सेंड करना पड़ता है। जिससे डॉक्यूमेंट के चलते फोटो का साइज़ भी बढ़ जाता है। हालांकि, अब आपको फोटो को डॉक्यूमेंट में सेंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, Whatsapp में जल्द ही फोटो हाई क्वालिटी फीचर एड होने वाला है,इसकी मदद से आप फोटो की क्वालिटी बढ़ा सकेंगे और फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्म में सेंड नहीं करना पड़ेगा।

वॉइस स्टेटस फीचर :

Whatsapp पर स्टेटस पोस्ट करने वाला फीचर हम में से बहुत से लोगों का लोकप्रिय फीचर होगा। क्योंकि, इस फीचर की मदद से हम लोगों के सामने अपने अपने विचार लिखकर प्रकट कर सकते हैं। इतना ही नहीं अपनी तस्वीरों और वीडियो को अपने कॉन्टैक्ट के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। हालांकि, अब तक Whatsapp पर ऐसा कोई फीचर नहीं आया था, जिसकी मदद से आप अपनी आवाज भी स्टेटस पर शेयर कर सको। जबकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस तरह के फीचर की चाहत रखते हैं, ऐसे ही लोगों के लिए अब जल्द ही Whatsapp पर वॉइस स्टेटस फीचर भी एड होने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टेटस पर अपनी आवाज को भी सेंड कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT