आज से शुरू हुई ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा Social Media
टेक & गैजेट्स

Twitter Blue Tick : आज से इन शर्तों के साथ इस चार्ज में शुरू हुई ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा

आज Twitter ने अंतिम फैसला लेते हुए ब्लू सब्सक्रिप्शन वेरिफाइड फीचर लॉन्च कर दिया है। इसको पाने के लिए कुछ नियम व शर्तें रखी गई हैं। चलिए, जानें क्या है नए नियम...

Kavita Singh Rathore

Twitter Blue Tick : Twitter डील के पूरा होने के बाद Twitter का ब्लू टिक काफी समय तक चर्चा में रहा। जब से यह कंपनी Elon Musk के हाथ आई है। तब से कुछ समय के लिए तो लगातार ही कंपनी चर्चा में बनी रही थी। ऐसा लग रहा था कि, ब्लू टिक का मानों खेल चल रहा हो। क्योंकि, पिछले दिनों Elon Musk कभी Twitter पर ब्लू टिक वालों से पैसे वसूलने की बात कर रहे थे तो, कभी इस फैसले को टालने की। तो फिर कभी खबर आती है कि, इस फीचर को लॉन्च किया जाएगा। इसी बीच आज यानी गुरुवार को Twitter का ब्लू टिक फीचर लॉन्च कर दिया गया है। इसको पाने के लिए कुछ नियम वा शर्तें रखी गई हैं। चलिए, जानें क्या है नए नियम...

Twitter का ब्लू टिक फीचर हुआ लॉन्च :

दरअसल, Twitter के नए मालिक Elon Musk द्वारा कंपनी को खरीदने के बाद कई तरह के फैसले लिए गए हैं। जिसमें कई बदलाव भी हुए। इन्हीं में से ब्लू टिक वाला बदलाव भी शामिल है। इससे लोगों को हो रहे नुकसान के चलते Musk ने टाल दिया था, लेकिन आज कंपनी ने अंतिम फैसला लेते हुए ब्लू सब्सक्रिप्शन वेरिफाइड फीचर लॉन्च कर दिया है। आज इस नए न्यू वेरिफिकेशन सिस्टम की शुरुआत होने से वेरिफाइड अकाउंट होल्डर्स से पैसे वसूलने शुरू कर दिए जाएंगे। आज से ये फीचर एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उन्हें ब्लू सब्सक्रिप्शन पाने के लिए 900 रुपए प्रति महीने का भुगतान करना होगा।

वेब यूजर्स के लिए है अलग चार्ज :

बताते चलें, आज लॉन्च हुए ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर में वेब यूजर्स के लिए 650 रुपए की राशी तय की गई है। अगर कोई वेब यूजर सालभर का सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे कुछ डिस्काउंट मिलेगा। उन्हें इस डिस्काउंट के तहत 7,800 की जगह 6,800 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि, मोबाइल यूजर्स के लिए एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान पेश नहीं किया गया है।

मिलेगी ये सुविधा :

  • ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का मौका मिलेगा।

  • लंबे वीडियो यानी 1080p और HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने का मौका मिलेगा।

  • रीडर मोड करने की सुविधा एक ब्लू चेकमार्क के साथ मिलेगी।

  • नए फीचर में रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायोरिटी मिलेगी।

  • इन ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को सामान्य यूजर्स से 50% कम ऐड शो होंगे।

  • Twitter द्वारा पेश की गई हर सेवा में प्रायोरिटी दी जाएगी।

  • सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो कभी भी बदल सकेंगे, लेकिन ऐसे यूजर्स को अकाउंट का फिर से रिव्यू होने तक ब्लू चेकमार्क से वंचित रहना पड़ेगा।

ये चीजें हैं जरूरी :

  • अकाउंट पर डिस्प्ले नेम और प्रोफाइल फोटो होना अनिवार्य।

  • 30 दिनों में एक बार अकाउंट एक्टिव होना अनिवार्य।

  • अकाउंट पर दिया गया नंबर 90 दिनों से पुराना होना जरूरी है।

  • प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम में कोई हाल ही में कोई परिवर्तन नहीं हुआ हो।

  • अकाउंट का मिसलीडिंग होने का कोई संकेत नहीं होना चाहिए।

  • स्पैम में शामिल होने का कोई संकेत नहीं होन चाहिए।

गौरतलब है कि, Twitter की टीम द्वारा रिव्यू करने के बाद ही किसी भी अकाउंट को ब्लू चेकमार्क मिलेगा।

यहां पहले शुरू हुई सुविधा :

Twitter द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Twitter ने यह ब्लू टिक की सुविधा पहले भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील में शुरू की है। इस मामले में एलन मस्क ने ट्विट कर कहा है कि, 'हम कुछ महीनों में सभी लीगेसी ब्लू चेक हटा देंगे। जिस तरीके से ये ब्लू चेक दिए गए थे वो गलत था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT