राज एक्सप्रेस। जब से मार्केट में ChatGPT लॉन्च हुआ है। तब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्रेज भी काफी देखने को मिल रहा है। क्योंकि, यह AI आधारित सर्च इंजन है। चूँकि, AI का काफी तेजी से काम करने में सक्षम है इसलिए, लोगों को अपनी जॉब जाने का खतरा मंडराता नजर आने लगा है। लोगों को यह डर सताने लगा है कि, यदि कंपनियों में AI का इस्तेमाल होगा तो, उन्हें कम से कम कर्मचारियों की जरूरत होगी और वह फिर छंटनी का रास्ता अपनाते हुए लोगों को बाहर करना शुरू कर देंगी। इस पर IT सेक्टर की जानी मानी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बड़ा बयान जारी कर लोगों की चिंता कुछ कम कर दी है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर TCS का बयान :
दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चलते नौकरी जाने का डर सता रहे लोगों के लिए IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने लोगों की चिंताएं कम करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म पर बड़ा बयान दिया है। कंपनी बयान में कहा कि, AI कोई नई चीज नहीं है। इसपर साल 1990 से काम हो रहा हिअ और इससे किसी की नौकरी को कोई खतरा नहीं है। इस मामले में कंपनी के COO एन. गणपति सुब्रमण्यम ने कहा है कि,
'TCS कंपनी साल 1990 से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम कर रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोई नई चीज नहीं है। मुझे लगता है कि, इसे हम 1990 से देख रहे हैं, फिलहाल इसमें अपडेट यही है कि यह तेजी से बेहतर हो रहा है और लोग अब धीरे-धीरे इस्तेमाल कर रहे हैं। यह अब उस स्टेज पर जहां हम -आप इसका इस्तेमाल करेंगे, आने वाले दिनों में मेरे बच्चे भी इसे बेहतर तरीके से यूज करेंगे।'एन. गणपति सुब्रमण्यम, कंपनी के COO
COO का कहना :
कंपनी के COO एन. गणपति सुब्रमण्यम कहना है कि, 'फिलहाल AI ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है, जहां उसने IT कर्मचारियों की क्षमताओं को पार कर लिया है। आप कह सकते हैं कि, उसने सीखने के लेवल को पार कर लिया है। हमारी आईटी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में AI को लागू कर रहे हैं। TCS बीएएनसीएस का 95 फीसदी कोड प्रांप्ट से तैयार होता है।' उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि, 'हमारा प्रोडक्ट, TCS BaNCS, TCS BaNCS का 95% कोड पूरी तरह से उच्च स्तर के संकेत के आधार पर बनता है।'
एक इंटरव्यू उनसे पूछा गया कि,
क्या AI आने से इंजीनियरिंग की नौकरियां खतरे में हैं?
फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है। नौकरियां सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्किंग प्लेस में एआई की मदद लेने से निकट भविष्य में प्रोडक्शन और बेहतर रहने का अनुमान है। अभी मुझे लगता है कि नौकरियां और सुरक्षित होने जा रही हैं। हर नई टेक्नोलॉजी के आने से नौकरियां बढ़ी हैं। काम करने के तरीके में भी बदलाव आता है और बेहतर रिजल्ट भी मिलता है। ऐसी टेक्नोलॉजी की मांग बढ़ने वाली है। इसलिए मेरी सलाह इस टेक्नोलॉजी को सीखने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए।
कंपनी का कहना :
कंपनी का कहना है कि, 'AI सिर्फ को-वर्कर के तौर पर काम करेंगे। इनसे किसी की नौकरी को कोई खतरा नहीं है। इनसे किसी भी कंपनी में नौकरियां कम नहीं होंगी।' बता दें कि, TCS में लगभग 6 लाख लोग नौकरी करते हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।