Twitter से हटा सुसाइड प्रिवेंशन फीचर  Social Media
टेक & गैजेट्स

Elon Musk का एक और बड़ा फैसला, Twitter से हटा सुसाइड प्रिवेंशन फीचर

Twitter को लेकर अब यह खबर सुनने में आ रही है कि, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने सुसाइड प्रिवेंशन फीचर को अब हटा दिया है।

Kavita Singh Rathore

Suicide Prevention Feature Removed : Twitter डील जब से पूरी हुई है और जब से यह कंपनी Elon Musk के हाथ आई है। तब से कंपनी लगातार चर्चा में ही नज़र आ रही है।मानों कोई खेल सा चल रहा हो। क्योंकि, हाल ही में कई ऐसी खबरें सामने आई थी कि, कभी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर ब्लू टिक वालों को कुछ पैसो को भुगतान करना होगा कभी फिर ये फैसला रद्द कर दिया जाता है। हालांकि, अब यह फैसला फिर से लागू कर दिया गया है। अब तक इस तरह के कई फैसले सामने आ चुके है। वहीं, अब यह खबर सुनने में आई है कि, Twitter से सुसाइड प्रिवेंशन फीचर अब हट गया है। इस मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है।

Twitter से हटा सुसाइड प्रिवेंशन फीचर :

दरअसल, Elon Musk मस्क द्वारा लिए गए फैसलों के चलते अब तक Twitter पर कई तरह के बदलाव हो चुके हैं। वहीँ, अब Elon Musk ने यह फैसला लिया है कि, Twitter से 'सुसाइड प्रिवेंशन फीचर' हटा दिया जाए। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो, इस बारे में जानकारी 2 लोगों के माध्यम से सामने आई है। इन लोगों ने बताया है कि, Twitter के नए मालिक Elon Musk ने सुसाइड प्रिवेंशन फीचर को हटाने का आदेश दिया था। इस फीचर का इस्तेमाल सुसाइड करने का मन बना रहे यूजर्स की मदद के लिए किया जाता था, जिससे सुसाइड पर रोक लगती थी। हालांकि, इस फीचर के हटने से यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

फीचर में सुधार कर रहा है Twitter :

सुसाइड प्रिवेंशन फीचर हटाने को लेकर Twitter के ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड एला इरविन ने एक ईमेल के माध्यम से बताया है कि, 'हम अपने फीचर को ठीक कर रहे हैं और उसमें सुधार भी कर रहे हैं। जब हम ऐसा कर रहे थे, तब फीचर को अस्थायी रूप से हटा दिया गया था। हम उम्मीद करते हैं कि यह फीचर अगले सप्ताह फिर से शुरू कर दिया जाएगा।'

कैसे काम करता है सुसाइड प्रिवेंशन फीचर ?

जानकारी के लिए बता दें, यूजर्स द्वारा की गई कोई भी पोस्ट, वीडियो, फोटो और किसी भी तरह के कंटेंट को देखकर अगर कोई यूजर सुसाइड करने के बारे में सोचता है, तो ट्विटर का सुसाइड प्रिवेंशन फीचर यूजर के खुदकुशी के इरादे को बदलने में जुट जाता है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हॉटलाइन और सेफ्टी से जुड़े दूसरे तरीके भी मुहैया कराए जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फीचर को हटाने से पहले Twitter ने अपने यूजर्स को कोई जानकारी नहीं दी है।

कैसे मिलती है इस फीचर से मदद ?

जानकारी के लिए बता दें, यूजर्स सुसाइड प्रिवेंशन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए #ThereIsHelp की मदद लेते हैं। इस फीचर से देश-दुनिया के ऐसे ग्रुप को सपोर्ट यूजर को मिलता है जो मेंटल हेल्थ, HIV, वैक्सीन, बाल शोषण, कोविड-19, जेंडर आधारित हिंसा, प्राकृतिक आपदा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के क्षेत्र में काम करते हैं। बता दें, सुसाइड प्रिवेंशन फीचर आज से 5 साल पहले जारी किया गया था। यह 30 से ज्यादा देशों में वर्क करता था। कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में इस बारे में कहा था कि, 'यूजर्स तक हमारी सर्विसेस को पहुंचाना और जरूरत के समय उन तक सपोर्ट पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इस फीचर के खत्म होने से ट्विटर यूजर्स की सेफ्टी प्रभावित हो सकती है।'

गौरतलब है कि, Twitter के इस सुसाइड प्रिवेंशन फीचर के हटने से यूजर्स की सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT