पुलिस ने जारी किया अलर्ट  सांकेतिक चित्र
टेक & गैजेट्स

त्योहारों के सीजन में धोखाधड़ी का शिकार होने से बचे, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और अब तो त्योहारों का सीजन आ रहा है। ऐसे समय में लोग और ज्यादा 'साइबर क्राइम' (Cyber Crime) के शिकार हो जाते है। पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Kavita Singh Rathore

Cyber Crime : आपने पहले भी कई बार ऑनलाइन धोखाधड़ी की खबरें सुनी होंगी क्योंकि, आज देश में लोग धोखाधड़ी के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म और नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। देश में कोरोना के चलते आई आर्थिक मंदी के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गईं है। बेरोजगारी से परेशान होकर लोग क्राइम का रास्ता अपनाते नजर आ रहे हैं। यही कारण है देश में पिछले काफी महीनों से धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ये ऑनलाइन धोखाधड़ी किसी भुगतान के दौरान या ऑनलाइन शौपिंग के दौरान भी हो सकती है। इसलिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और अब तो त्योहारों का सीजन आ रहा है। ऐसे समय में लोग और ज्यादा 'साइबर क्राइम' (Cyber Crime) के शिकार हो जाते है। इसलिए, इन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

पुलिस ने जारी किया अलर्ट :

दरअसल, त्योहारों के सीजन में अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए एक से एक ऑफर की पेशकश करती हैं, इस दौरान कई लोग किसी न किसी लालच में आकर ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। यदि आप भी पहले इसी तरह की किसी ठगी का शिकार हो चुके हैं। तो अब सावधान हो जाइये। इसके लिए पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है। चाहें वो मोबाइल या ईमेल पर आने वाले आफर के लिंक को लेकर हो या किसी और फर्जी आफर के विज्ञापन से, इन सब से कैसे बचा जाएं। आइये जानें ।

साइबर विशेषज्ञ ने किया आगाह :

दिवाली पर ई-कामर्स कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए एक से एक सेल लेकर आती है। जिसका फायदा कुछ फ्रोड करने वाले भी उठाते हैं और लोगों की मेहनत की कमाई कुछ ही मिनटों में लूट लेते है। इन ऑफर्स और सेल का फयदा उठाते हुए कंपनियों जैसे प्रॉडक्ट पर फर्जी आफर और विज्ञापन दिखाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद को दिखाते हैं। भोले भाले लोग इन झूठे झांसे में आकर अपना अकाउंट खाली करवा बैठते हैं। इसलिए साइबर विशेषज्ञ मोहित साहू ने लोगों को आगाह करते हुए बताया कि, 'त्योहार को देखते हुए साइबर ठगों ने इन दिनों एक नया तरीका निकाल रखा है। फर्जी लिंक भेजकर आपसे फर्जी वेबसाइट एक्सेस कराई जाती है। मोबाइल हैक करके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के जरिए बैंक खाते से पैसे निकाल रहे हैं। इन दिनों रिमोट एप का भी साइबर ठग खूब इस्तेमाल करते हैं।'

ठगी के लिए चलन में है रिमोट एप :

जानकारी के अनुसार, इन दिनों बीस से भी ज्यादा रिमोट एप चलन में बताई जा रहीं हैं। जिनका इस्तेमाल ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए कर रहें हैं। इन मोबाइल एप की लिंक किसी भी ग्राहक के फोन में सेंड करने के बाद इसे इंस्टाल कर दिया जाता है। उसके बाद मोबाइल का पूरा कंट्रोल दूसरे के पास चला जाता है। मोबाइल पर पहले आनलाइन खरीदारी की मेगा सेल नाम से काल और लिंक आ रहे है। इसलिए सतर्क रहें, सावधान रहें और ध्यान पूर्वक सोचसमझकर किसी भी लिंक या ऐड पर क्लिक करें।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान :

त्योहरों के सीजन में आनलाइन खरीददारी करते समय लोगों को इन बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे कि,

  • किसी भी तरह के अंजान लिंक पर क्लिक न करें।

  • फोन पर किसी अनजान को अपनी निजी जानकारी देने से बचें।

  • मोबाइल पर SMS और WhatsApp के जरिए आने वाले आफर लिंक से बचें।

  • ई-कामर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदारी करें।

  • यदि आप शिकार बन जाते हैं तो, 24 घंटे के अंदर संबंधित बैंक या फिर साइबर सेल को सूचना दें।

  • आप साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर फोन कर सकते हैं। इससे आपके अकाउंट से रकम ट्रांसफर को तुरंत रोका जा सकता है।

  • क्लोन या फर्जी वेबसाइट पर नए शब्द जुड़े होंगे इन्हें देख लें और इनपर भुगतान करने से बचे।

  • Google से किसी भी ई-कामर्स कंपनी, डाक्टर या किसी का भी कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर उसपर कॉल न करें।

  • दिवाली आने वाली है इस सीजन में आने वाली सेल को ध्यान से देख कर ही शॉपिंग करें।

  • अंजान लिंक पर क्लिक करने से पहले एक बार जरूर सोंचे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT