क्या है BlueSky Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

जानिए क्या है BlueSky? क्या ट्विटर के लिए खतरा साबित हो सकता है यह नया प्लेटफ़ॉर्म?

ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी के द्वारा एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है, जिसे ब्लू स्काई नाम दिया गया है।

Priyank Vyas

BlueSky : सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में इन दिनों काफी उथलपुथल देखने को मिल रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) की बात करें तो जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ में आई है, तब से लगातार ट्विटर पर कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनमें ब्लू टिक से लेकर दूसरी कई सेवाओं के लिए यूजर द्वारा भुगतान किया जाना भी शामिल है। ट्विटर के इस रुख को देखते हुए अब कई यूजर्स भी दूसरे प्लेटफ़ॉर्म की तलाश में लगे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और सोशल प्लेटफ़ॉर्म के आने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) के द्वारा एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (New Social Media Platform) लॉन्च किया गया है, जिसे BlueSky नाम दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही अब लोग इसके बारे में जानने को उत्सुक हो रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।

क्या है BlueSky?

आपको बता दें कि BlueSky एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो टेक्स्ट पर आधारित रहने वाला है। इसकी घोषणा सबसे पहले जैक ने साल 2019 में डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क प्रोटोकॉल डेवलप करने के लिए की थी। इसके बाद साल 2021 के आखिर तक BlueSky को ट्विटर की एक अलग ईकाई के रूप में रखा गया था। वहीं अब इसे लॉन्च करने के साथ ही जैक से सबको चौंका कर रखा दिया है। खास बात यह है कि BlueSky पर तेजी से यूजर्स बढ़ रहे हैं, जिसके चलते इसे ट्विटर के ऑप्शन के तौर पर देखा जाने लगा है।

कैसा है BlueSky?

BlueSky और ट्विटर को काफी हद तक एकजैसा ही बताया जा रहा है। दोनों प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स फोटो पोस्ट करने के साथ ही मैसेज भेजने के लिए कर सकते हैं। इसके टाइमलाइन पर आपको ट्विटर के फॉर यू और फ़ॉलोइंग की तरह ही व्हाट्स हॉट और फ़ॉलोइंग फीड देखने को मिल जाएगी। लेकिन समानता के साथ ही आपको यहाँ कुछ अंतर भी देखने को मिलेंगे। जैसे सबसे पहले ट्विटर पर जो हैंडल नाम हमें @XXXXX से देखने को मिलते थे। वे Bluesky में @XXXXX.bsky.social के नाम से मिल रहा है। इसके अलावा आप Bluesky में अपने हैंडल को ही डोमेन के तौर पर भी सेट कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT