India's Second Apple Store Open : पिछले कई दिनों से दिग्गज iPhone निर्माता कंपनी Apple का मुंबई में शुरू हुआ फ्लैगशिप रिटेल स्टोर काफी चर्चा में था। वहीं, लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे और दिल्ली में आज गुरुवार को Apple का दूसरा फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोल दिया गया है। इस स्टोर की शुरुआत भी आज दिल्ली में सुबह 10 बजे हुई। जी हाँ, कंपनी के CEO टिम कुक ने आज भारत दूसरे Apple रिटेल स्टोर की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में की। हालांकि, यह जानकारी पहले ही सामने आचुकी थी। चलिए, इस बारे में जानकारी विस्तार से जानें।
Apple का दूसरा फ्लैगशिप रिटेल स्टोर :
दरअसल, मुंबई में शुरू किए गए Apple के पहले फ्लैगशिप रिटेल स्टोर की शुरुआत होने के बाद से सभी को दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे फ्लैगशिप रिटेल स्टोर की ओपनिंग का इंतज़ार था। वहीं, आज लोगों का यह इंतज़ार तब ख़त्म हुआ जब CEO टिम कुक ने साकेत में बने सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर इस स्टोर की शुरुआत की। हालांकि, यह स्टोर मुंबई में बने स्टोर की तुलना में थोड़ा छोटा है, लेकिन यह भी काफी आकर्षक बनाया गया है। यह स्टोर हर दिन सुबह 10 बजे से खुलकर रात 11 बजे तक खुला करेगा। मुंबई की तरह ही यहां भी Apple के iPhone, MacBook, Apple Watch, MagSafe Charger, Charging Pad, Mouse, Airpod, Apple TV जैसे सभी प्रॉडक्ट मिलेंगे।
मिलेंगी कई सारी सुविधाएं :
बताते चलें, टीम कुक आज यहां इस स्टोर की ओपनिंग के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कई लोगों के साथ फोटो भी ली। यह नज़ारा काफी देखने लायक था। वहीं, इस स्टोर की बात करें तो, यह स्टोर भी मुंबई वाले स्टोर की तरह कई सुविधाओं से लेस हैं। इस स्टोर में आपको सभी प्रोडक्ट की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए एक्सपर्ट मिलेंगे। जिनसे प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यहां आपको सेल और सर्विस की सुविधा भी मिलने वाली है। मतलब यह कि, आप अपने Apple के किसी भी प्रोडक्ट को इस स्टोर में आकर रिपेयर भी करवा सकते हो। इनसब के अलावा Apple के इस नए स्टोर में हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी सहित लगभग 40 भाषाओं में जानकारी देने वाले कर्मचारी मौजूद हैं।
इन स्टोर में क्या है अंतर ?
आपने भारत में Apple और भी स्टोर देखें होंगे, तो आपके मन में अब यह सवाल उठ रहा होगा कि, मुंबई और दिल्ली में शुरू किए गए स्टोर और उन स्टोर में क्या फर्क है ? तो हम आपको बता दें, इन दोनों में बहुत ज्यादा फर्क है। पुराने Apple स्टोर कंपनी द्वारा अधिकृत हैं, जबकि नए दोनों स्टोर पर सिर्फ Apple का पूरा कंट्रोल है। मुंबई और दिल्ली के इन दोनों स्टोर में सिर्फ और सिर्फ Apple प्रोडक्ट ही मिलेंगे। जबकि, ऑथराइज्ड स्टोर में थर्ड पार्टी कंपनियों के प्रोडक्ट भी मिलते हैं। हालांकि, इन दोनों स्टोर में आपको ट्रेडइन सर्विस का लाभ मिल सकेगा। यानि आप किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट लेजाकर उसे Apple के प्रोडक्ट से एक्सचेंज कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।