भारत सरकार ने फिर किया 14 मैसेजिंग ऐप्स का सफाया Kavita Singh Rathore - RE
टेक & गैजेट्स

भारत सरकार ने फिर किया 14 मैसेजिंग ऐप्स का सफाया, आतंकी कर रहे थे इस्तेमाल

भारत सरकार द्वारा ऐसी 14 मैसेजिंग ऐप्स को बैन कर दिया गया है। जो बेहद खतरनाक बताई जा रहीं थी। इसके द्वारा आतंकी गतिविधियां हो रही थी। जिसके कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा।

Kavita Singh Rathore

14 App Ban : भारत की केंद्र सरकार समय-समय पर देश की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठती आई है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने बीते सालों के दौरान चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बार डिजिटल स्ट्राइक की है। इसके तहत सरकार भारत में सेकड़ो ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। हालांकि, भारत सरकार द्वारा जिन ऐप को बैन किया गया है। यह बेहद खतरनाक बताई जा रहीं थी। इसके बाद अब भारत सरकार ने एक बार फिर भारत से 14 मैसेजिंग ऐप्स का सफाया कर दिया है।

14 मैसेजिंग ऐप्स हुई बैन :

दरअसल, भारत की केंद्र सरकार देश की सुरक्षाका पूरा ध्यान रखती है और खतरा महसूस होने पर उचित कदम उठती है। फिर चाहे उस फैसले से किसी कंपनी को नुकसान ही क्यों न हो। ऐसे ही अब भारत सरकार ने एक साथ 14 मोबाइल मेसेजिंग ऐप्स को भारत नमे बैन कर दिया है। खबरों की मानें तो सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि, इस ऐप्स का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जा रहा था और इतना ही नहीं इन मैसेजिंग ऐप्स पाकिस्तान से भी मैसेज आते थे। खबरों की मानें तो, इन ऐप्स के माध्यम से आतंकी अपना संदेश उग्रवादियों तक पहुंचा रहे थे। सरकार द्वारा यह कदम सुरक्षा बलों, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर उठाया गया है।

इन ऐप्स का हुआ सफाया :

सरकार ने इन ऐप्स पर बैन लगाया है, उनमें Bechat, Nandbox, IMO, Element, Second Line, Jangi, Threema, Enigma, Media Fire और Briar का नाम शामिल हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, यह सभी ऐप्स आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी। साथ ही इनका इस्तेमाल ओवरग्राउंड वर्कर भी कर रहे थे। बता दें, यह वह लोग होते हैं जो, आतंकियों की मदद करते हैं। यह इन लोगों में आम नागरिक के तौर पर रहते हैं।

एजेंसियों ने जांच में पाया :

सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसियों ने अपनी पड़ताल में पाया कि, 'भारत में इन ऐप्स का कोई भी प्रतिनिधि नहीं है। इन हालातों में इन ऐप्स की शिकायत करना आसान नहीं था। यही कारण था कि, आतंकी इनका इस्तेमाल बहुत आराम से कर पा रहे थे। हालांकि, अब सरकार ने इन्हें बैन कर दिया है, जिससे आतंकियों को भारी नुकसान होगा और उन्हें अपना नेटवर्क चलाने में दिक्कत होगी। इस मामले में गृह मंत्रालय को कई एजेंसियों द्वारा जानकारी भी मिली थी।

गृह मंत्रालय ने दी जानकारी :

कई एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को जानकारी देते हुए बताया था कि, 'इन ऐप्स का इस्तेमाल आतंकियों की मदद के लिए हो रहा है। इन ऐप्स पर भेजे संदेशों के जरिए कश्मीर घाटी में युवाओं को भी भड़काने की कोशिश हो रही थी। इन ऐप्स को IT ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत ब्लॉक किया गया है। बीते कुछ सालों से आतंकियों के नेटवर्क पर भारत सरकार ने लगातार शिकंजा कसा है। NIA और ED जैसी एजेंसियों ने आतंकियों के फंडिंग नेटवर्क पर भी सख्ती की है। बीते कुछ सालों में तेजी से छापेमारी बढ़ी है और आतंकी फंडिंग करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सरकारी नौकरी में रहते हुए आतंकियों की मदद करने वाले लोगों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT