राज एक्सप्रेस। आज मोबाईल फोन इस्तेमाल में आने वाली बहुत जरूरी वस्तु बन चुका है। हर देश में मोबाईल फोन की मांग बहुत तेजी से बड़ी है। इसी का नतीजा है कि, अब भारत में मोबाईल फोन बनने लगे हैं। इतना ही नहीं अब तो भारत से स्मार्ट मोबाइल फोन का निर्यात होने की भी खबर सामने आई है। जी हां, खबर कुछ एसी है कि, भारत सरकार द्वारा स्थानीय विनिर्माण को आकर्षित करने के लिए एक योजना बनाई गई थी। वहीँ, अब खबर यह योजना कारगर साबित होती नज़र आरही है। क्योंकि इस योजना का ही असार है कि, भारत से बड़ी मात्र में स्मार्ट मोबाइल फोन का निर्यात किए जाएंगे।
भारत से होंगे स्मार्ट मोबाइल फोन का निर्यात :
दरअसल, भारत सरकार की योजना के अच्छे परिणाम दिखने शुरू हो चुके हैं और इसी योजना के परिणाम सवरूप चालू वित्त वर्ष में भारत से 10 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी में देखे तो 82,000 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्मार्ट मोबाइल फोन का निर्यात किए जाएंगे। जबकि, बीते महीने यानी फरवरी 2023 तक यह 9.5 अरब डॉलर स्मार्ट मोबाइल फोन का निर्यात किए जा चुके हैं। इस मामले में जानकारी इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से सामने आई है।
इस कंपनी का इतना हिस्सा :
इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों की मानें तो, भारत से किए गए निर्यात में दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Apple के मेक इन इंडिया स्मार्टफोन का हिस्सा 50% होने की खबर है। जबकि, देश-दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला दूसरा ब्रांड Samsung का हिस्सा 40% होगा और अन्य कंपनियों का हिस्सा 10% बताया जा रहा है। वहीँ, ICEA के आंकड़ों के अनुसत, मोबाइल फोन उद्योग 40 अरब डॉलर के विनिर्माण उत्पादन के ऊपर पहुंच जाएगा। इसका 25% यानी 10 अरब डॉलर का निर्यात होगा।
सरकार की योजना :
बता दें, सरकार द्वारा बनाई गई जिस योजना की चर्चा ऊपर से होती आरही है, वह कंपनियां उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना है और इसी योजना के चलते इस साल में स्मार्टफोन के निर्यात में काफी तेजी देखने को मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनियां इस योजना का पूरा फायदा उठा रही हैं, साथ ही वह बड़े पैमाने पर निवेश भी कर रही हैं। इसके अलावा दिग्गज कंपनी Apple चीन की अपनी विनिर्माण इकाई को आने वाले 2-3 सालों में भारत और वियतनाम में लाने की कोशिश में जुटी है। बता दें, भारत के टॉप पांच निर्यातक देशों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन और इटली का नाम शामिल हैं। बता दें, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, सऊदी अरबिया, मैक्सिको और इंडोनेशिया जैसे देशों में निर्यात में तेजी देखने को मिली है।
इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण परिवेश को मजबूत करने की योजना :
वर्तमान समय में देंखे तो सरकार की योजना मोबाइल के अलावा इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण परिवेश को मजबूत करने की भी है। जिससे भारत में अन्य कलपुर्जों का भी बड़े पैमाने पर हब बन सके, क्योंकि स्मार्टफोन के अलावा अगर देखा जाए तो कलपुर्जों की बिक्री ही बहुत ज्यादा होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।