राज एक्सप्रेस। कोई भी कंपनी अपनी एप को लांच करते समय अपने यूजर्स के लिए कई नियम निर्धारित करती है। इन नियमों के तहत यह भी तय किया जाता है कि, कोई भी यूजर इस प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा। यदि कोई भी ऐसा करता पाया जाता है तो, कंपनी उसका अकाउंट बिना किसी अनुमति के बंद कर देती है। इसी कड़ी में दुनियाभर का सबसे बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook ने मंगलवार को फेक अकाउंट ब्लॉक करने को लेकर जानकारी साझा की है।
Facebook ने किये अकाउंट ब्लॉक :
दरअसल, Meta के स्वामित्व वाली कंपनी Facebook द्वारा समय-समय पर अपने द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ी रिपोर्ट जारी की जाती है, जिसे मासिक अनुपालन रिपोर्ट भी कह सकते है। इस रिपोर्ट के आधार पर बहुत से खुलासे होते हैं। इन खुलासों के तहत इस बात की जानकारी भी मिलती है कि, कितने अकाउंट और कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, अब Facebook द्वारा खुलासा किया गया है कि, कंपनी ने कुल 1,600 नकली फेसबुक अकाउंट के बड़े नेटवर्क को रिमूव किया है। जो, यूक्रेन के बारे में रूसी प्रचार फैलाने के लिए इस्तेमाल किए गए थे।
Facebook का कहना :
सोशल मीडिया कंपनी कंपनी Facebook का कहना है कि, 'इन नकली दर्जनों सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट से रूसी प्रचार किया जा रहा था और यूक्रेन के आक्रमण के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही थी। उसने इस फेक ऑपरेशन को एक बड़े ऑडियंस तक पहुंचने से पहले ही पहचान लिया और उससे संबंधित अकाउंट्स को रिमूव कर दिया है।' इसके अलावा Facebook द्वारा यह दावा भी किया गया है कि, 'इस ऑपरेशन में 60 से ज्यादा फर्जी वेबसाइट्स भी शामिल हैं, जो यूनाइटेड किंगडम की द गार्जियन अखबार और जर्मनी के डेर स्पीगल जैसी वेबसाइट्स की नकल करके बनाई गई हैं। यह वेबसाइट भी रूसी प्रचार कर रही थी और यूक्रेन के बारे में फेक न्यूज फैला रही थी।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।