Facebook ने लॉन्च किया क्रिएटिव एक्सप्रेशन और ग्रूव फीचर्स Social Media
टेक & गैजेट्स

Facebook ने लॉन्च किया क्रिएटिव एक्सप्रेशन और ग्रूव्स फीचर्स

Facebook ने 'क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर' (Creative Expression Feature) लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्रूव्स फीचर भी लॉन्च कर दिया है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अब तो भारत में Tiktok बैन हुए कई साल होने जा रहे हैं, लेकिन Tiktok के बैन होने के बाद भी भारत के यूजर्स Tiktok को बहुत मिस कर रहे थे। जिसके लिए कई सोशल मीडिया एप्स ने अपने यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर Tiktok जैसा फीचर लॉन्च कर दिया है। जैसे Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर 'Reels', YouTube ने shorts और Facebook ने भी ऐसा फीचर इंटरड्यूस किया था। जो कि बिलकुल Tiktok की तरह ही चलता है। हालांकि, इन पर ज्यादा लंबे शोर्ट वीडियो नहीं बन पाते थे। वहीं, अब इस बात को ध्यान में रखते हुए Facebook ने 'क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर' (Creative Expression Feature) लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्रूव्स फीचर भी लॉन्च कर दिया है।

अब बन सकेगी 90 सेकेंड की REEL :

दरअसल, Meta द्वारा Facebook पर रील बनाने वाला फीचर पिछले साल ही एड किया गया था। वहीँ, अब Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने अपने प्लेटफॉर्म Facebook के लिए 'मेटा फॉर क्रिएटर्स' (Meta for Creators) अकाउंट से अपने नए फीचर की जानकारी दी है। Tiktok के बैन होने के बाद भारत के यूजर्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के यूजर्स के लिए शार्ट वीडियो मेकिंग फीचर तो एड कर दिया था, लेकिन इस पर आप सिर्फ 60 सेकेंड तक की वीडियो ही बना सकते थे, लेकिन अब से आप जब कंपनी अपने नया 'क्रिएटिव एक्सप्रेशन' फीचर लॉन्च कर चुकी है तो अब Facebook यूजर्स भी 90 सेकेंड की रील बना सकते हैं। सरल शब्दों में समझे तो 'क्रिएटिव एक्सप्रेशन' फीचर की मदद से अब तक 60 सेकेंड तक की लिमिट में बन रहे वीडियो को 90 सेकेंड का भी बनाया जा सकेगा। इसके अलावा Instagram की तरह Facebook पर भी 'मेमोरीज' की 'रेडी-मेड' रील आसानी से बना सकेंगे।

ग्रूव्स फीचर भी हुआ लॉन्च :

Meta ने अपने प्लेटफॉर्म Facebook पर क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर के अलावा एक और नया ग्रूव्स फीचर भी लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर ऑटोमैटिक सिंक किया जा सकता है। इसमें जोड़े गए नए टेम्पलेट्स टूल के द्वारा यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ रील बना सकते हैं।

Meta की घोषणा :

Meta द्वारा घोषणा की गई थी कि, 'वह यूजर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करने जा रही है। इस मॉडल के तरीके के बारे में और ज्यादा ट्रांसपेरेंसी प्रोवाइड करने के लिए कंपनी फेसबुक के ‘Why am I seeing this ad?’ को अपडेट कर रही है। इसका इस्तेमाल यूजर्स की तरफ से देखे जाने वाले विज्ञापनों को आकार देने और विज्ञापनों को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए किया जाएगा।' बता दें, कंपनी ने यह घोषणा पिछले महीने ही की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT