Elon Musk लॉन्च करेंगे AI चैटबॉट 'TruthGPT' Syed Dabeer Hussain -RE
टेक & गैजेट्स

ChatGPT और Google Bard की धड़कन बढ़ाने Elon Musk लॉन्च करेंगे AI चैटबॉट 'TruthGPT'

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। Twitter डील के बाद से Twitter और Tesla के मालिक Elon Musk को हर कोई जनता है। वह ज्यादातर लोग उनके बयानों और ऐलानों के चलते चर्चा में रहते हैं। कई बार उनके द्वारा किये गए ऐलान पर भरोसा करना भी मुश्किल होता है, लेकिन फिर बाद में जब वह डील फाइनल करते हैं तो सबको भरोसा होता है। ठीक उसी तरह उन्होंने एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफार्म 'TruthGPT' लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने OpenAI छोड़ने का कारण भी बताया है।

Elon Musk का नया ऐलान :

जब से मार्केट में OpenAI द्वारा ChatGPT लॉन्च हुआ है। तब से मार्केट में खलबली सी मच गई है। क्योंकि, ChatGPT को भारत में आने के बाद बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली हैं। इस लोकप्रियता का एक मुख्य कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। ChatGPT आधारित प्लेटफार्म हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए ही Elon Musk ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफार्म 'TruthGPT' लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके लॉन्च होते ही ChatGPT और गूगल के बार्ड (Bard) को सीधी टक्कर मिलने वाली है।

Elon Musk का आरोप :

'TruthGPT' लॉन्च करने की जानकारी Elon Musk ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए दी है। साथ ही उन्होंने OpenAI पर AI को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने और Google के को-फाउडर लैरी पेज पर AI की सेफ्टी को गंभीरता से ना लेने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने इस बारे में कहा कि, 'OpenAI अब केवल मुनाफे के लिए 'क्लोज्ड सोर्स' वाला प्लेटफार्म बन गया है।' इंटरव्यू में एलन मस्क ने आगे कहा, "मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं जिसे मैं TruthGPT या मैक्सिमम ट्रुथ सर्च करने वाला AI कहता हूं। ये यूनिवर्स के नेचर को समझने की कोशिश करेगा। TruthGPT से ह्यूमन्स को किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा। लॉन्च के बाद TruthGPT गूगल और OpenAI प्लेटफार्म के अलावा एक और नया ऑप्शन देगा।"

TruthGPT को बताया सेफ :

बताते चलें, Elon Musk द्वारा इस ऐलान से पहले 17 फरवरी 2023 को TruthGPT को लॉन्च करने के संकेत दिए थे। उन्होंने संकेत देते हुए ट्वीट कर लिखा था कि, "हमें जो चाहिए वो है TruthGPT।" Elon Musk ने TruthGPT प्लेटफॉर्म को सेफ बताया है। हालांकि, उन्होंने यह बात भी मानी है कि, 'AI सिविलाइजेशन को खत्म करने की क्षमता रखता है और AI किसी किसी खराब एयरक्राफ्ट डिजाइन और खराब कार प्रोडक्शन से भी ज्यादा खतरनाक है। साथ ही, AI में सिवलिजेशन डिस्ट्रक्शन करने की भी क्षमता है।'

OpenAI छोड़ने का कारण :

शायद आपको यह बात न पता हो कि, Elon Musk एक समय में OpenAI के फाउंडर्स भी रह चुके हैं। यह साल 2015 कि बात है जब OpenAI की स्थापना हुई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में कंपनी और अपने स्टेक छोड़ दिए थे। OpenAI छोड़ने का कारण बताते हुए Elon Musk ने कहा कि, 'Tesla और SpaceX पर फोकस करने के लिए उन्होंने OpenAI को छोड़ छोड़ा था। इसके अलावा वह OpenAI की टीम की कुछ बातों से सहमत नहीं थे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT