Twitter Remove Blue Tick : Twitter डील के पूरा होने के बाद Twitter का ब्लू टिक काफी समय तक चर्चा में रहा। जब से यह कंपनी Elon Musk के हाथ आई है। तब से कुछ समय के लिए तो लगातार ही कंपनी चर्चा में बनी रही थी। अब तो ऐसा लगने लगा है कि, ब्लू टिक मानों कोई खेल बन गया हो। क्योंकि, Elon Musk कभी Twitter पर ब्लू टिक वालों से पैसे वसूलने की बात कर रहे थे तो, कभी इस फैसले को टाल देते हैं, कभी तो वह ब्लू टिक हटाने की ही बात करते हैं। वहीँ, अब एक बार फिर Twitter का ब्लू टिक चर्चा में है। चलिए, जानें क्या है नई खबर...
फिर चर्चा में है Twitter का ब्लू टिक :
दरअसल, Twitter के नए मालिक Elon Musk द्वारा कंपनी को खरीदने के बाद कई तरह के फैसले लिए गए हैं। जिसमें कई बदलाव भी शामिल है। इन्हीं में से ब्लू टिक वाला बदलाव भी शामिल है। जो आज भी चर्चा में हैं।कंपनी ने बीते महीनों में ब्लू सब्सक्रिप्शन वेरिफाइड फीचर लॉन्च कर दिया था, लेकिन अब कंपनी इसे बंद करने का मन बना रही है। खबरों की मानें तो, Twitter पर अब गोल्डन टिक के लिए ही कंपनियों से हर महीने एक हजार डॉलर यानी लगभग 82 हजार रुपए वसूले जायेंगे। इसके अलावा कंपनियों को अपने ट्विटर अकाउंट से जुड़े दूसरे अकाउंट के लिए भी हर महीने 50 डॉलर यानी लगभग 4 हजार रुपए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। यह बदलाव अगले महीने से करना शुरू किया जाएगा।
Twitter ने दी जानकारी :
Twitter ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, 'वह 1 अप्रैल से अपने लिगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम को 'खत्म' करना शुरू कर देगा। इसके तहत कंपनी यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर देगी। इसका असर सीधे यूजर की जेब पर पड़ेगा। हालांकि फ्री ब्लू टिक वाले यूजर्स पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लीगली वेरिफाइड का टैग हट जाएगा।' बता दें, इसके अलावा Twitter द्वारा वेरिफिकेशन प्रोग्राम की घोषणा रेवेन्यू बढ़ाने के लिएकी गई है। इस मामले की पुष्टि खुद कंपनी के CEO एलन मस्क ने की थी। उन्होंने कहा था कि, 'वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन से एफिलिएटेड किसी भी व्यक्ति का अकाउंट ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जाएगा।'
ट्विटर बिजनेस का ट्वीट :
ट्विटर बिजनेस द्वारा एक ट्वीट कर लिखा है कि, "हम जल्द ही कंपनियों के लिए वेरिफिकेशन शुरू करेंगे, जिसे पहले ब्लू फॉर बिजनेस के नाम से जाना जाता था। एक कस्टमर के रूप में आप और आपके बिजनेस को हमारे सेल्फ-सर्व एडमिनिस्ट्रेटिव पोर्टल से बिजनेस अकाउंट और एफिलिएटेड बैज प्राप्त कर सकेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।