राज एक्सप्रेस। अब तक आपने Coca Cola ब्रांड की सिर्फ कोल्ड ड्रिंक ही पी होगी, लेकिन अब आप इस ब्रांड का स्मार्टफोन भी इस्तेमाल कर सकेंगे। क्योंकि, Coca Cola और चाइना की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने मिलकर मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition के नाम से उतारा है। हालांकि, यह स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में था। वहीँ, आज दोनों कंपनियों ने मिलकर इसे भारत के मार्केट में उतार दिया।
Coca Cola ने लॉन्च किया नया फोन :
Coca Cola और Realme ने मिलकर आज मार्केट में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी भले ही इस स्मार्टफोन को Coca-Cola Edition बोलकर खास बना रही हो, लेकिन यह फोन Realme 10 Pro 5G ही है। इस फोन के फीचर भी एकदम Realme 10 Pro 5G से मिलते हैं। हालांकि, First Coca-Cola Edition Smartphone लुक में काफी अलग दिखता है। इस फोन को कूल लुक में डिज़ाइन किया गया है जिससे, यह युवाओं को काफी पसंद आए। इस फोन के बैक पैनल को डुअल-टोन डिजाइन में तैयार किया गया है। इसमें एक तरफ Coca-Cola की ब्रांडिंग, दूसरी तरफ प्लेन ब्लैक कलर और कैमरे के रिंग्स के चारों तरफ लाल रंग की पट्टी दी है। चलिए, इस Coca Cola Edition Smartphone के फीचर्स और कीमत पर चर्चा करते हैं।
Coca-Cola Edition Smartphone की कीमत :
Coca-Cola और Realme के नए स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने Cola Edition Smartphone की कीमत Realme 10 Pro 5G के टॉप वेरिएंट से 1000 रुपये ज्यादा रखी है। इस प्रकार Realme 10 Pro Coca-Cola Phone की कीमत 20,999 रुपये हुई। इस कीमत में आपको फोन में 8GB RAM +128GB स्टोरेज मिलेगा। जबकि, Realme 10 Pro की कीमत 18,999 रुपये है और इस कीमत में आपको कंपनी फोन में 6GB RAM +128GB स्टोरेज दे रही है। इसके अलावा दूसरे वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिल रहा है। कंपनी Coca-Cola Edition के कुल 1000 मॉडल ही भारत में बेचेगी। नए स्मार्टफोन को ग्राहक 14 फरवरी दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
Coca-Cola Edition Smartphone के फीचर :
इस फोन में फ्रंट में पंच-होल कटआउट, सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Coca-Cola Edition में 6.7 इंच फुल HD + 120 हर्ट्ज OLED डिस्प्ले मिलेगा।
यह फोन 5G तकनीक पर आधारित होगा।
फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।
कंपनी इस फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी दे रही है। जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, यह बैटरी 50% चार्ज होने में मात्र 29 मिनट का समय लेगी।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 108MP का, सेकेंडरी कैमरा 2MP का और फ्रंट कैमरा 16MP का मिलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।