tea-coffee and Maggi Price increased Social Media
व्यापार

चाय-कॉफी और मैगी लवर्स के लिए बुरी खबर, तीनों ने बिगाड़ा लोगों का बजट

चाय-कॉफी और मैगी लवर्स के लिए बुरी खबर है। जी हां, यदि आप इन तीनों के लवर हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, इन तीनों की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने दी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज देश में हर चीज महंगी होती जा रही है। चाहे वो खाद्य पदार्थ हो या कोई दैनिक जरूरतों की वस्तु। ऐसे में अब देश के चाय, कॉफी और मैगी लवर्स के लिए बुरी खबर है। जी हां, यदि आप इन तीनों में से किसी एक चीज के भी लवर हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, इन तीनों चीजों की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने दी है।

कंपनी ने बढ़ाई प्रोडक्ट की कीमत :

दरअसल, आज शायद ही कोई ऐसा होगा, मैगी जिसकी फेवरेट नहीं होगी, तो ऐसे लोगों को निराश करते हुए अब कंपनी ने मैगी की कीमतें बढ़ा दी हैं। वहीं, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने 'BRU' कॉफी पाउडर की कीमतों में भी 3-7% तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़त के बाद BRU कॉफी की कीमत में 3 रुपये की बढ़त दर्ज हो गई है। जबकि, सबकी फेवरेट मैगी का 12 रूपए वाला यानी 140 ग्राम का पैकेट अब 3 रुपये या कहे 12.5% ​​​​तक महंगा हो गया है।

कितनी बढ़ीं कीमतें :

बताते चलें, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने प्रोडक्ट्स पर महंगाई के दबाव का सामना करते हुए 14 मार्च को अपने कई उत्पादों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया था। इस फैले के तहत चाय, कॉफी, दूध और मैगी नूडल्स की कीमत बधाई गई और आज से यह नई कीमतें लागू कर दी गई है। कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार,

  • काॅफी कंपनी 'BRU' इंस्टेंट कॉफी पाउच अब 3 रुपये से 6.66% तक महंगा हो गया है।

  • ताजमहल चाय की कीमत में 3.7% से 5.8% की बढ़त दर्ज हुई है।

  • ब्रुक बॉन्ड 3 गुलाब के वेरिएंट वर्तमान में पैक और वेरिएंट में 1.5-1.4% की बढ़त दर्ज हुई है।

Nestle India की घोषणा :

Nestle India (नेस्ले इंडिया) कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा है कि, 'कंपनी ने कॉफी पाउडर और दूध की कीमतों को बढ़ाते हुए मैगी नूडल्स की कीमतों में 9% से 16% तक की बढ़ोतरी कर दी है। Nestle के प्रॉडक्ट्स में-

  • मैगी मसाला नूडल्स 70 ग्राम की कीमत 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये कर हो गई

  • मैगी मसाला नूडल्स 560 ग्राम पैक की कीमत 9.4% बढ़कर 96 रुपये से 105 रुपये हो गई

  • नेस्ले ने भी A+ दूध 1-लीटर कार्टन की कीमत 75 रुपये से बढ़कर 78 रुपये हो गई है

  • नेस्ले क्लासिक कॉफी पाउडर 3% से 7% तक हो गई है

  • नेस्कैफे का क्लासिक 25-ग्राम पैक 78 रुपये से 2.5% बढ़कर 80 रुपये हो गया है

  • नेस्कैफे क्लासिक 50-ग्राम पैक 3.4% बढ़कर 145 रुपये से 150 रुपये हो गया है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT