Tata Consultancy Services Raj Express
व्यापार

नए साल में 11 जनवरी को होगी टीसीएस की बोर्ड मीटिंग, डिवीडेंड का ऐलान कर सकती है टेक कंपनी

टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जल्दी ही तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करने वाली है। कंपनी बोर्ड मीटिंग मे्ं यह घोषणा कर सकती है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • शेयरधारकों की पात्रता तय करने को 19 जनवरी तय की गई रिकॉर्ड डेट।

  • टाटा समूह की इस कंपनी का मार्केट कैप 13.88 लाख करोड़ रुपये हुआ।

  • तिमाही व नौ माह के ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट जारी होंगे।

राज एक्सप्रेस। टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जल्दी ही तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करने वाली है। कंपनी बोर्ड की बैठक अगले साल के पहले माह 11 तारीख को होने वाली है। शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 19 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। बीते शुक्रवार को टीसीएस के शेयरों में 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली। साल के अंतिम कारोबारी दिवस को यह शेयर 3794.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 13.88 लाख करोड़ रुपये हो गया है। टीसीएस का 52-वीक हाई 3,928.95 रुपये और 52-वीक लो 3,070.30 रुपये है। 29 दिसंबर 2023 को कंपनी की बीएसई फाइलिंग में बताया गया है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार 11 जनवरी 2024 को होने वाली है। जिसमें अन्य फैसलों के अलावा डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा।

इसके साथ ही कंपनी बोर्ड की बैठक में 31 दिसंबर को समाप्त होने वाली तिमाही और नौ माह के लिए इंडियन अकाउंट स्टैंडर्ड्स के तहत कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 11 अक्टूबर को कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार टीसीएस ने कंपनी के प्रत्येक एक रुपये के इक्विटी शेयर पर 9 रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

कंपनी ने पात्र शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान नवंबर 2023 में भी कर दिया है। टीसीएस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दूसरी तिमाही के दौरान 9.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 14,483 करोड़ हो गया है। जबकि, ऑपरेटिंग मार्जिन 25 बीपीएस बढ़कर 24.3 फीसदी हो गया है। पिछले छह माह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दखने को मिली है। इस स्टॉक में पिछले एक माह में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT