Tata Sons लांच करेगी सुपर ऐप Social Media
व्यापार

इस साल डिजिटल कारोबार में उतरेगा Tata Group, Tata Sons लांच करेगी 'सुपर ऐप'

टाटा समूह (Tata Group) भी डिजिटल कारोबार में कदम रखने का मन बना चुका है। इसी कड़ी में 'Tata Sons' कंपनी ने 'सुपर ऐप' (Super App) लांच करने की घोषणा की है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज आय बड़े देशों के साथ ही भारत में भी ई-मार्केट का क्रेज काफी बड़े स्तर पर नजर आरहा है। आज बहुत सी ऐसी कंपनियां ई-मार्केट में उतर चुकी है जिनका पहले कोई बजूद इस फील्ड में नहीं था, लेकिन अब हर तीसरी कंपनी इस क्षेत्र में उतर रही है। इन्हीं कंपनियों की राह पर चल कर अब भारत के बड़े ग्रुप में शुमार टाटा समूह (Tata Group) भी डिजिटल कारोबार में कदम रखने का मन बना चुका है। इसी कड़ी में 'Tata Sons' कंपनी ने 'सुपर ऐप' (Super App) लांच करने की घोषणा की है।

Tata Sons लांच करेगा सुपर ऐप :

दरअसल, आज देश की कई बड़ी कंपनियां डिजिटल कारोबार में कदम रख चुकी है। वहीं, अब देश का सबसे भरोसेमंद इंडस्ट्रियल 'Tata Group' भी डिजिटल कारोबार में कदम रखते हुए इसी साल सितंबर में अपनी 'सुपर ऐप' लांच करने जा रहा है। कंपनी इस ऐप के माध्यम से अपने व्यापार को तो बढ़ावा देगी ही साथ ही कंपनी का लक्ष्य पहले विदेशी फंड निवेशकों से 2-2.5 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 14.83-18.53 हजार करोड़ रुपए जुटाने का है।

इन कंपनियों को मिलेगी सीधी टक्कर :

बताते चलें, इस सुपर ऐप को लांच करने के पीछे Tata Group का मुख्य मकसद कंपनी के डिजिटल कारोबार को पूरी तरह बढ़ाना है। कंपनी की सुपर ऐप लांच होने के बाद Tata Group मार्केट की मौजूदा ई-कॉमर्स Amazon, Flipkart और Reliance Group की JioMart जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देगी। यह कम्पनियां भारत के साथ ही अन्य देशों में पहले ही अपना कारोबार उच्य स्तर पर फैला चुकी है। बताते चलें, मई में Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन अमेरिका का दौरा करने भी गए थे। उन्होंने इस दौरान अपने ग्रुप के नए वेंचर का बढ़चढ़ कर प्रमोशन किया था।

कैसी होगी कंपनी की सुपर ऐप :

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टाटा ग्रुप की इस सुपर ऐप सभी ऑनलाइन फैसलिटी मौजूद होगी। इस ऐप के जरिये यूजर्स ई-कॉमर्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, फिटनेस, लाइफ स्टाइल सहित फैशन जैसी कई सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे। इतना ही नहीं कंपनी इस ऐप के इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को लॉयल्टी पॉइंट भी देगी। जिसका इस्तेमाल ग्राहक एयरलाइन कंपनी 'Vistara' की फ्लाइट बुक करने या ताज होटल में रुकने जैसी टाटा की अन्य प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करने में कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT