ऑटोमोबाइल। अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही हैं। इन्हीं में शुमार भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपने एंट्री लेवल मॉडल टियागो (Tiago) का एक कॉम्पैक्ट सेडान कार 'Tigor EV ' मॉडल लॉन्च किया है। जिसे कंपनी ने Tata Tiago NRG XT नाम दिया है।
Tata Motors ने लांच किया नया मॉडल :
दरअसल, Tata Motors ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक Tiago को कई ज्यादा अपडेट करते हुए उसका XT वेरिएंट लांच किया है। यह कई खास और नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसे Tata Tiago NRG XT नाम से पहचान मिली है। कंपनी ने भारत में Tata Tiago NRG XT के XT, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ जैसे ट्रिम लेवल के 16 वेरिएंट्स में लांच किए हैं। जिनकी शुरुआती कीमतें 5.40 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये तक तय की गई है। बता दें, Tiago NRG की कीमत 6.83 लाख रुपये से लेकर 7.38 लाख रुपये तक भी जाती है।
Tata Tiago NRG XT के फीचर्स :
इससे पहले टिएगो के एक्सजेड और एक्सजेडए ट्रिम्स को डिसकंटीन्यू कर दिया गया था।
इस हैचबैक में अब ग्राहकों को 14 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्शल सेल्फ, को-ड्राइवर साइट वैनिटी मिरर और बी-पिलर टेप जैसी खूबियां दिखेंगी।
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हरमन का ऑडियो सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और 4 ट्वीटर्स भी हैं।
इस कार में ब्लैक आउट रूफ के साथ रूफ रेल्स, चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी।
यह हैचबैक सीएनजी ऑप्शन में भी लांच किए गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।