राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय में कोरोना और लॉकडाउन के कारण सभी सेक्टर नुकसान में रहे। इन्हीं में शुमार ऑटोमोबाइल सेंटर की कंपनियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन अब यह कंपनियां अपनी रफ्तार पकड़ते हुए पटरी पर आ गया है। इन कंपनियों ने अपने नए वाहन भी मार्केट में लांच करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारत की बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने भी भारत के ओटोमोबाइल मार्केट में अपनी एक नई फ्लैगशिप एसयूवी लांच कर दी है।
Tata Motors की नई फ्लैगशिप एसयूवी :
दरअसल, Tata Motors ने सोमवार को अपनी एक नई फ्लैगशिप एसयूवी लांच की है। जिसे कंपनी ने Tata Safari 2021 नाम से लॉन्च किया है। बता दें, नई सफारी टाटा हैरियर का एक्सटेंड वर्जन है। वहीं यदि नई गाड़ी की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए Tata Harrier की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये और Tata Safari 2021 की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये से तय की है। वहीं, कंपनी ने सफारी के अन्य मॉडल Adventure Persona एडिशन भी लॉन्च किया है, जो टॉप XZ+ ट्रिम में आएगा। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.20 लाख रुपये रखी है।
Tata Safari 2021 के फीचर्स :
नई सफारी को कंपनी ने 6 वैरियंट्स XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ में लांच किया है। जिनमें एक से एक फीचर दिए गए हैं।
नई सफारी 6-7 सीटर बनाई गई है।
एक्सटीरियर के मामले में इसके फीचर रेगुलर सफारी से अलग होंगे।
कंपनी ने इस बार इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) के साथ लांच किया है, जो D8 प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जिस पर लैंड रोवर को बनाया जाता है। यह टाटा हैरियर का भी बेस है।
नई टाटा सफारी में बैठने के लिए 3-पंक्तियां दी गईं हैं।
यह टाटा की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन फिलॉस्फी पर बेस्ड है।
इसकी लंबाई 4661 एमएम, चौड़ाई 1894 एमएम और ऊंचाई 1786 एमएम है।
इसमें 2741 एमएम का व्हीलबेस इस्तेमाल किया गया है।
2021 टाटा सफारी में 18 इंच मशीन्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
नई सफारी में क्रोम बेस्ड फ्रंट ग्रिल. एलईडी हैडलैंप्स और प्रोजेक्टर लैंप्स और एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं।
इसमें फ्लैयर्ड व्हील आर्क मिलेंगे।
डुअल टोन अलॉय व्हील्स, स्टेप्ड अप रूफ, टेल गेट पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश, रूफ रेल्स और रूफ माउंटेड स्पॉयलर मिलेगा।
इसके इंटीरियर की बात की जाए, तो इसमें डेशबोर्ड पर Oyster व्हाइट पेंट स्कीम के साथ एश वुड फीनिश मिलेगी।
इसमें पैनोरैमिक सनरूफ, लुंबर स्पोर्ट के साथ 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और एंबियंट लाइटिंग मिलेगी।
रिअर एसी वेंट्स, 6-सीटर वैरियंट में कैप्टन सीटें और 7-सीटर वैरियंट में बेंच सीटें दी गई है।
इस एसयूवी में तीन राइडिंग मोड इको, सिटी, स्पोर्ट्स दिए गए हैं।
ESP टेरेन रिस्पॉन्स मोड- नॉर्मल, रफ व वेट भी दिए गए हैं।
Tata Safari 2021 का इंजन :
यही एक नजर इंजन पर डाली जाए, तो नई टाटा सफारी में हैरियर का ही इंजन दिया गया है। जो कि, फिएट सोर्स्ड 2.0 लीटर 4-सिलंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल वाला इंजनहै। यह इंजन 170 बीएचपी एचपी की पावर और 350 एनमएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर विकल्प के साथ आएगा।
Tata Safari के मॉडल्स की कीमतें :
नई 2021 Tata Safari की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें -
Safari XE MT की कीमत 14.69 लाख रुपये
Safari XM MT की कीमत 16 लाख रुपये
Safari XM AT की कीमत 17.25 लाख रुपये
Safari XT MT की कीमत 17.45 लाख रुपये
Safari XT+ MT की कीमत 18.25 लाख रुपये
Safari XZ MT की कीमत 19.15 लाख रुपये
Safari XZ AT की कीमत 20.40 लाख रुपये
Safari XZ+ MT की कीमत 19.99 लाख रुपये
Safari XZ+ AT की कीमत 21.25 लाख रुपये
XZ+ Adventure Persona edition MT की कीमत 20.20 लाख रुपये
XZ+ Adventure Persona edition AT की कीमत 21.45 लाख रुपये
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।