TTML social media
व्यापार

टाटा समूह के टीटीएमल शेयर के भी लौटे अच्छे दिन, लगातार चौथे दिन अपर सर्किट, निवेशकों को दिया जबर्दस्त रिटर्न

टेलीकॉम सेक्टर के इस स्टॉक में पिछले साल जनवरी के बाद से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। 290.15 रुपये से 27 फरवरी को 52.10 रुपये तक लुढ़कने के बाद से अब शेयर तेजी के ट्रैक पर है।

Author : Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस, टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेली सर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (टीटीएमल) के शेयर में लगातार चौथे सत्र में अपर सर्किट लगा हुआ है। टेलीकॉम सेक्टर के इस स्टॉक में पिछले साल जनवरी के बाद से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। 290.15 रुपये से 27 फरवरी को 52.10 रुपये तक लुढ़कने के बाद से अब शेयर तेजी के ट्रैक पर आ गए है। पिछले 5 दिन में यह करीब 28 फीसदी उछल चुके है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को टाटा समूह के इस स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी दिखाई दी। एनएसई पर ऑर्डरबुक में 1537637 शेयर खरीदारी के लिए दांव पर लगे हैं, लेकिन कोई बेचने वाला दिख नहीं रहा है। आज टीटीएमएल शुक्रवार के बंद भाव 64.80 रुपये से ऊपर 68.00 रुपये के अपर सर्किट पर खुला।

निफ्टी मिडकैप 100 के 83 फीसदी रिटर्न मुकाबले पिछले 3 साल में टीटीएमएल ने 2545 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इसने 12.37 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर पिछले 3 महीने के रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को निराश ही किया है। इस अवधि में इसने 31 और पिछले एक साल में 33 फीसदी से अधिक का नुकसान पहुंचा है। हालांकि, पिछले पांच साल में इसने 1072 फीसदी और पिछले 3 साल में 2675 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT