Tata Group Merge : जब भी किसी कंपनी को अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है तो वह कुछ राशि का निवेश कर उस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर लेती है। इस प्रकार वह दोनों कंपनियां मिलकर उस योजना पर कार्य करती हैं। पिछले कुछ समय में कई सैक्टर की कंपनियां विलय करने के मामले में आगे आई हैं। इसी कड़ी में अब देश में नमक से लेकर बड़े बड़े वाहन तक बनाने वाला टाटा ग्रुप (Tata Group) अब एयर इंडिया (Air India) का अधिग्रहण करने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड के साथ मर्जर की योजना बना रहा है। इसके अलावा Air India-Vistara एयरलाइन के मर्जर की खबर भी चर्चा में है।
Tata Group करेगा इस एयरलाइन के साथ मर्जर :
हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि, Tata Group जल्द Air asia india और Vistara एयर लाइन के साथ भी विलय कर सकता है। Tata Group ने इसके मूल्यांकन के लिए एक प्रोसेस शुरू कर दी है। वहीं, अब खबर यह भी है कि, Tata Group और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (Singapore Airlines Limited) के अलावा Air India-Vistara एयरलाइन के मर्जर को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा हैं। यदि ऐसा होता है तो, इन दोनों Air India-Vistara एयरलाइन के मर्जर होने से इन्हें एक नए ज्वाइंट वेंचर के तहत लाने की तैयारी हो रही है।
लग सकता है एक साल का समय :
सूत्रों की मानें तो इन एयरलाइन्स के मर्जर को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, Air India और Vistara का ज्वाइंट वैल्यूएशन कम से कम 30,000 करोड़ रुपये हो सकता है। यदि यह मर्जर होता है तो, कंपनी का मकसद इस मर्जर के माध्यम से IndiGo एयरलाइन को सीधी टक्कर देना है। क्योंकि, घरेलू एयरलाइन मार्केट में IndiGo की हिस्सेदारी 50% से भी ज्यादा है। इस मर्जर की मदद से Tata Sons को अपने विमानन व्यवसाय बैलेंस शीट को मजबूत कर सकेगा। हालांकि, टाटा संस और विस्तारा के प्रवक्ताओं ने फ़िलहाल इस बारे में जानकारी देने से साफ़ मना कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।