Tata Group : जब भी किसी कंपनी को अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है तो वह कुछ राशि का निवेश कर उस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर लेती है। इस प्रकार वह दोनों कंपनियां मिलकर उस योजना पर कार्य करती हैं। पिछले कुछ समय में कई सैक्टर की कंपनियां विलय करने के मामले में आगे आई हैं। इसी कड़ी में अब देश में नमक से लेकर बड़े बड़े वाहन तक बनाने वाला टाटा ग्रुप (Tata Group) अब एयर इंडिया (Air India) का अधिग्रहण करने के बाद दो और एयरलाइन के साथ मर्जर की योजना बना रहा है।
Tata Group करेगा दो अन्य एयरलाइन के साथ मर्जर :
दरअसल, हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि, Air India ने एयरएशिया इंडिया (Air asia india) के विलय करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया था।जिसको प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी मिलना बाकी थी। उस समय एयरलाइन ने इस विलय के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मांगी थी। बता दें, वर्तमान समय में Air Asia की कमान पहले से ही टाटा संस के हाथों में ही है। वहीं, अब खबर आई है कि, Tata Group जल्द Air asia india और Vistara एयर लाइन के साथ भी विलय कर सकता है। Tata Group इसके मूल्यांकन के लिए एक प्रोसेस शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो, एयर इंडिया के अधिकारी आरएस संधू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जो संचालन तालमेल बढ़ाने के लिए मूल्यांकन करेगा। हालांकि, Vistara के मर्जर को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
सूत्रों का कहना :
इस बारे में जानकारी रखने वाले कंपनी के एक सूत्र ने बताया है कि, ‘‘एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने इस दल का गठन किया है। यह दल एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया, एयर इंडिया और विस्तारा के बीच बेहतर तालमेल कायम करने के उपायों और विलय के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में विचार करेगा।’’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।