Tanishq Jeweler apologizes for new advertisement Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

गुजरात: नजर आया #BoycottTanishq का असर, शोरूम को मिली धमकी

'लव जिहाद' को बढ़ावा देने वाले ‘तनिष्क ज्वेलर’ के नए प्रचार को लेकर चल रहे विवादों के चलते गुजरात के कच्छ स्थित तनिष्क शोरूम को धमकी मिली। जिसके बाद ‘तनिष्क ज्वेलर’ ने माफ़ी मांगी।

Author : Kavita Singh Rathore

गुजरात। हाल ही में देश के कई बड़े मुद्दों में शामिल हिंदू-मुस्लिम और ‘लव जिहाद’ के मुद्दे के चलते ‘तनिष्क ज्वेलर’ को बायकॉट करने की मांग बहुत ही जोरों पर उठ रही थी। इतना ही नहीं इसी के चलते लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर 2 दिनों तक #BoycottTanishq और तनिष्क माफ़ी मांगे जैसे हैशटैग काफी ट्रेंड करते नजर आए हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उठ रही इस मांग का असर तुरंत ही दिखता नजर आरहा है।

पाया गया हाथ से लिखा भरा एक नोट :

दरअसल, हाल ही में ‘तनिष्क ज्वेलर’ ने अपना एक नया प्रचार लांच किया था। जिसमें हिन्दू लड़की को मुस्लिम परिवार को लेकर एक छोटी कहानी दिखाई गई थी। जिसको लेकर लोगों का मानना था कि, ‘तनिष्क ज्वेलर’ वाले भारत में ‘लव जिहाद’ जैसे मामलो को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी के चलते कई लोग इसके खिलाफ थे पहले ‘तनिष्क ज्वेलर’ को बॉयकॉट करने की मांग काफी जोर पकड़े रही। इसके बाद ‘तनिष्क ज्वेलर’ से माफ़ी की मांग काफी जोरों पर थी। इतना ही नहीं इसके बाद तो 12 अक्टूबर को गुजरात के कच्छ के एक शोरूम के गेट पर हाथ से लिखा भरा एक नोट भी पाया गया। जिस पर लिखा था कि,

‘कच्छ के हिंदू समुदाय की भावनाओं के आहत होने के चलते माफी चाहते हैं। यह विज्ञापन शर्मनाक था।’

तनिष्क ने मांगी माफ़ी :

इतना सब कुछ होने के बाद गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम स्थित एक तनिष्क के एक शोरूम ने इस ऐड के चलते माफी मांगी है। इसके अलावा अब शोरूम द्वारा जारी किया माफी नामा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ ही तनिष्क के उस प्रचार को भी YouTube चैनल से हटा दिया गया है। हालांकि, उधर पुलिस भी एक्टिव हो गई। हालांकि, शोरूम के मैनेजर ने कहा कि, शोरूम पर किसी भी प्रकार का कोई हमला नहीं हुआ है, लेकिन एक नोट पाया गया था। हालांकि, स्टोर मैनेजर राहुल मनुजा ने बताया कि,

'शोरूम में धमकी भरे फोन जरूर आए, पर हमला नहीं हुआ।'
राहुल मनुजा, तनिष्क शोरूम मैनेजर

तनिष्क का कहना :

इस मामले पर तनिष्क का कहना है कि,

'प्रमोशनल एडवर्टाइजिंग के जरिए हम सिर्फ एकता का संदेश देना चाहते थे। हमारा मकसद किसी भी विशेष धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं है। अगर इस ऐड से किसी की भावना आहत हुई है तो हमें खेद है। हम ऐड को वापस ले रहे हैं।'
तनिष्क ज्वेलर

यदि आप जानना चाहते हैं इस ऐड में ऐसा क्या था तो - क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT