Rumors of email being closed are completely baseless  Raj Express
व्यापार

जीमेल बंद होने की बातें पूरी तरह से निराधार, जारी रहेगी लोकप्रिय ईमेल सेवा, गूगल ने किया स्पष्ट

गूगल ने उन अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताया है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि उसकी लोकप्रिय ईमेल सेवा जीमेल बंद होने वाली है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एक कथित ईमेल स्क्रीनशॉट से उपजी थी यह अफवाह

  • किसी भी स्थिति में बंद नहीं होगी गूगल ईमेल सेवा

  • जानकारी साझा करने से पहले पुष्टि जरूर करें यूजर्स

राज एक्सप्रेस । गूगल ने अपने यूजर्स के लिए जारी एक बयान में उन अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताया है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि उसकी लोकप्रिय ईमेल सेवा, जीमेल बंद होने वाली है। गूगल ने स्पष्ट किया है कि उसकी जीमेल सेवा जारी रहेगी। जीमेल के बंद होने संबंधी सोशल मीडिया पर फैली सभी अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं।

दरअसल, यह अफवाह एक कथित ईमेल स्क्रीनशॉट से उपजी, जिसमें दावा किया गया था कि गूगल एक अगस्त, 2024 को जीमेल को बंद कर देगा। इस ईमेल में आगे कहा गया है कि इस तिथि के बाद जीमेल ईमेल भेजने, प्राप्त करने या संग्रहीत करने की सुविधा खत्म हो जाएगी। यह स्क्रीनशॉट विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर तेजी से वायरल हुआ, तो जिससे यूजर्स में चिंता पैदा हो गई।

हालांकि, गूगल ने तुरंत स्थिति का समाधान किया, अपने आधिकारिक एक्स खाते के माध्यम से उसने स्पष्ट किया कि जीमेल के बंद होने की कोई संभावना नहीं है। तकनीकी विशेषज्ञों ने स्थिति को और स्पष्ट करते हुए कहा है कि गूगल ने इस वर्ष के शुरू में जीमेल के एचटीएमएल को बंद कर दिया है, न कि पूरी सेवा को। जीमेल के प्रारूप का उपयोग करने वाले मानक जीमेल खाते सामान्य रूप से कार्य करना जारी रखेंगे।

गौर तलब है कि यह घटना ऑनलाइन जानकारी साझा करने से पहले उसे सत्यापित करने के महत्व को रेखांकित करती है। यही वजह है कि यूजर्स को सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों और प्रतिष्ठित समाचार आउटलेट पर भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस गलत सूचना अभियान पर गूगल की त्वरित प्रतिक्रिया उसके उपयोगकर्ताओं के साथ पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT