ASUS opens new store in Pune Raj Express
व्यापार

ताइवान की टेक जायंट एसुस ने महाराष्ट्र के पुणे में खोला अपना नया एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर

ताइवानी टेक जायंट एसुस ने पुणे में नवीनतम एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च किया है। इस लांच के साथ ही एसुस ने अपनी पैन इंडिया रिटेल स्ट्रेटेजी को सुदृढ़ किया है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • लांच के साथ ही एसुस ने अपनी पैन इंडिया रिटेल स्ट्रेटेजी को सुदृढ़ किया

  • स्टोर में उपलब्ध होगी इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत श्रृंखला

  • पश्चिमी हिस्से में यह एसुस का सातवां स्टोर है, जहां मिलेगी प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज

राज एक्सप्रेस। ताइवान की टेक जायंट एसुस ने महाराष्ट्र के पुणे में नवीनतम एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च किया है। इस लांच के साथ ही एसुस ने अपनी पैन इंडिया रिटेल स्ट्रेटेजी को सुदृढ़ किया है। देश भर में ब्रैंड के रिटेल फुटप्रिंट को सुदृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, ताइवान की टेक जायंट कंपनी एसुस इंडिया ने पुणे में अपने नए एक्सक्लूसिव स्टोर को शुरू करने की घोषणा की है। एसुस का यह रिटेल स्टोर सोलापुर हाईवे पर स्थित सीज़न्स मॉल में खोला गया है।

320 वर्ग फुट में फैला हुआ यह नवीनतम एक्सक्लूसिव स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर हार्डवेयर की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ ही एसुस फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की पेशकश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिनमें वीवोबुक, ज़ेनबुक, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप्स, गेमिंग डेस्कटॉप्स और ऑल इन वन डेस्कटॉप्स शामिल हैं। पश्चिम क्षेत्र में स्थित यह ब्रैंड का 7वाँ स्टोर है।

एसुस के खुदरा नेटवर्क के विस्तार के बारे में बात करते हुए एसुस इंडिया के पीसी एंड गेमिंग बिज़नेस के नेशनल सेल्स मैनेजर जिग्नेश भावसार ने कहा, हम भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट के विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद हर्षित महसूस कर रहे हैं। पुणे हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। हम अपने प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराएंगे।

ऐसे में, पुणे शहर में नवीनतम ब्रैंड स्टोर का उद्घाटन हमारे लेटेस्ट इनोवेशन के बेहतर अनुभव के साथ, देश के विभिन्न क्षेत्रों में कंज्यूमर्स को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। एक स्ट्रेटेजिक रिटेल एक्सपेंशन एप्रोच के साथ, हम अपने यूज़र्स के लिए और अधिक इंटरैक्शन व नए टच पॉइंट्स बनाना जारी रखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT